Contents
hide
1.
2 Line Status in Hindi about Life
2.
2 Line Status in Hindi about Love

1- किसी पर कीचड़ उछालने की अगर कोई सजा होती, तो सारे ज़माने को आज सजा होती।
2- ना पूछ ज़िन्दगी में कितना दर्द लिए बैठे हैं, बस इतना समझ ले की ढेर सारी ज़िम्मेदारियाँ और फ़र्ज़ लिए बैठे हैं।
3- हसरतों का ज़माना गए ज़माना हो गया अब तो बस एक हम है और ज़िम्मेदारियाँ ही ज़िम्मेदारियाँ है।
4- इतना तो बता दे ज़िन्दगी मेरा गुनाह क्या है, आखिर मुझे इतने गम क्यों मिले हैं आखिर वजह क्या है।
5- आज याद आए कुछ देर के लिए मुझे वो फुर्सत के दिन, पर बस उन्हें याद करने के लिए ज्यादा फुर्सत नहीं मिली।
2 Line Status in Hindi about Life

6- जाने ऐसा क्या फितूर भर दिया था मेरे अंदर ज़माने ने, की ज़िन्दगी यूँ ही क़ुर्बान कर दी मैंने कुछ पैसे कमाने में।
7- लफ़्ज़ों से बयान ना कर सकूंगा अब हालात मेरे, बस इतना समझ लो ज़िम्मेदारियों के कोयलों को थामे हुए हैं हाथ मेरे।
8- आज कल लोग याद भी तभी करते हैं जब उन्हें तुमसे कोई काम याद आता है।
9- ऐ-ज़िन्दगी या तो जीने दे मुझे या फिर मर जाने दे, या तो बाँध दे मुझ पर ज़ंजीरें या फिर मुझे भी कुछ अपनी मर्ज़ी का कर जाने दे।
10- उम्र नहीं साहब ये ज़िम्मेदारिया इंसान को तजुर्बेदार बना देती है।

11- ऐ-ज़िन्दगी या तो अपना ले मुझे या फिर दफना दे मुझे।
12- देख ज़िन्दगी तू हमे रुलाना छोड़ दे, अगर हम खफा हूऐ तो तूझे छोड़ देंगे।।
13- अरे कैसे हरा देंगी ये चंद ठोकरें मुझे मैं तो उठना ही गिर कर सीखा हूँ।
also read these quotes:-
14- अपने और सपने दोनों भरम है, अकेलापन ही हकीकत है।
15- दो चीज़ें शायद कभी नहीं मिल सकेगी मुझे इस ज़िन्दगी से, राहत भरी ज़िन्दगी और चाहत भरी ज़िन्दगी।

16- बचपन में जवानी मांगने में मेरा कोई दोष नहीं था, उस वक़्त बच्चा था मुझे कुछ होश नहीं था।
17- ज़िन्दगी में एक बात याद रखना सिर्फ कुछ ही लोग होते हैं जो तुम्हे चाहते हैं बाकी सभी वो लोग होते हैं जो तुमसे कुछ चाहते हैं।
18- ज़िन्दगी एक ऐसा दरिया है जिसमे तैरने वाले अक्सर डूब जाते हैं और बहने वाले अक्सर किनारे तक पहुँच जाते हैं।
19- ज़िन्दगी एक ऐसी ज़मीन है, ये चाहे जितनी बड़ी हो जाए फिर भी इसमें लगती कमी है।
20- ये ज़िन्दगी मुझे घुट-घुट कर जीने पर मजबूर कर रही है, ये ज़िन्दगी मेरी कहानी को मशहूर कर रही है।

21- जो सुख में साथ देदे वो अपने होते हैं पर जो दुःख में साथ दे वो हकीकत नहीं सिर्फ सपने होते हैं।
22- जी रहा था ज़िन्दगी ला-जवाब मैं, होश में आया तो जाना की देख रहा था एक हसीं ख़्वाब मैं।
23- खुशियां गम है आज कल मेरी तक़दीर में, बस खुश रहने का दिखावा करता हूँ अब तस्वीर में।
24- ये ज़िन्दगी है जनाब यहाँ ख़्वाब बस ख़्वाब में ही सच होते हैं हकीकत में नहीं।
25- बस चलता ही रहता है सितम ज़िन्दगी का, ना जाने क्यों कम ही नहीं होता ये गम ज़िन्दगी का।

26- चाहे कितने ही परदे कर ले इंसान यहां आखिर में औकाद हर कोई दिखा ही देता है।
27- ज़िन्दगी से मुझे यही सिला मिला है, जिसे भी अपना समझा मैंने मुझे उसी से गिला मिला है।
28- ख़त्म हो गई खुशियां अब बस गम बाकी है, और क्या लेगी ज़िन्दगी निकाल ले मुझमे अब जो बचा-कुछ दम बाकी है।
29- वो ज़ख्म जल्दी नहीं भरते हैं, जो अपने ही अपनों पर करते हैं।
also read these quotes:-
30- चल आ ज़िन्दगी एक आखिर फैसला करते है, या तो तू मुझे जीने दे या फिर मैं ही तुझे मार देता हूँ।

31- अब तो धड़कने ही बैठने लगी है एक कोने में सेहम कर, ऐ ज़ालिम ज़िन्दगी मुझ पर थोड़ा तो रहम कर।
32- आज कल की दोस्ती की यही चाल-चलन होती है, आज कल बधाइयों में भी जलन होती है।
33- ये ख़्वाब ही थे जिन्होंने साथ नहीं छोड़ा, हकीकत तो बदलती रही हालातों के साथ।
2 Line Status in Hindi about Love
1- बड़ी दुखभरी दास्ताँ है हमारी, हम जिसे चाहते हैं वो हमसे नफरत करते हैं।
2- हमने भी ज़िद्द ये अजीब पकड़ी है, हम उन्हें अपनी ज़िन्दगी में चाहते हैं जो हमारे नसीब में ही नहीं है।

3- सब सोचते है हम खुश है क्यूंकि सारे ज़माने में हम मुस्कुराते चलते है, कोई जानता नहीं हम उसकी मोहोब्बत की आग में अकेले में जलते हैं।
4- जुबां पर झूठी मुस्कराहट और आँखों में बस नमी रह गई, दिल को मेरे बस एक ही ख़याल खाता रहता है की ना जाने मेरी मोहोब्बत में क्या ऐसी कमी रह गई।
5- फिर कहाँ गणित अब पल्ले पड़ने वाली है, अब प्यार जो उनसे बेहिसाब हो गया है।
6- अरसे बीत गए उनकी मोहोब्बत में तरसते-तरसते, अंदर गम दबाए चलते हैं रास्तों पर हसते-हसते।
7- आज फिर वो आई नहीं पर याद उनकी आई थी, जाने क्या सोच कर हमने उस बेवफा से बेपनाह उम्मीद लगाई थी।

8- बेखबर बेवजह ना बेरुखी किया कर, ये तो सोचा कर की कोई टूट जाता होगा तेरे लहज़ा बदलने से।
9- आज भी तेरे क़रीब आने की ख्वाहिश है, पर फ़र्क़ बस इतना है की अब समझ चूका हूँ मैं की ये सिर्फ एक ख्वाहिश है।
10- तेरे जाने का दर्द आज भी वैसे का वैसा ही है कम ही नहीं होता, तूने ऐसी देगा दी है मुझे की फिर एक दफा मोहोब्बत करने का दम ही नहीं होता।
11- मोहोब्बत वो सजा है जो सिर्फ बेगुनाहों और सच्चे लोगों को मिलती है।
12- कस्मे और वादे आज कल कांच के होते हैं उनका टूटना पहले से ही तय होते हैं।

13- जा बेवफा तू चली भी जाएगी तो तुझसे नफरत नहीं होगी, बस ये फ़र्क़ होगा की किसी और से मोहोब्बत करने की मेरी कोई हसरत नहीं होगी।
also read these love status:-
14- तेरे जाने के बाद भी इस दिल ने तेरे लौटने की उम्मीद लगा रखी है, तेरे सिवाय किसी और को नहीं चाहेगा ना जाने कैसी इस नादान ने उम्मीद लगा रखी है।
15- आज भी तेरी गलियों से गुज़रता हूँ तेरे दीदार के लिए, भटकता हूँ बार-बार तेरे दिल की चौखट पर सिर्फ तेरे प्यार के लिए।
16- अब तेरे बाद किसी पर भरोसा नहीं है इसलिए अब तक इस दिल को किसी के आगे प्यार से परोसा नहीं है।
17- तू कहाँ है ये दिल मुझसे यही फ़रियाद करता रहता है, दिन हो या रात ये दिल तुझे ही याद करता रहता है।

18- दिल ये अब भी तेरी फ़िक्र में घबराता बहुत है, अब क्या करें ये कम्बख्त तुझे चाहता बहुत है।
19- तन्हाई को यूँ कम मत आँकिएगा साहब, क्यूंकि कुछ शिकवे ऐसे भी थे मुझे तुझसे जो मैंने खुद कहे और खुद ही सुने है खुद से।
20- मुझे छोड़ कर जिसके पास गए हो तुम, सुना है उसे हर बात पर मेरी मिसाल देते हो तुम।
21- तेरी जिस्म से मोहोब्बत करने वाले लाख मिल जाएंगे तुझे पर याद रखना तेरी रूह से मोहोब्बत करने वाला मैं अकेला ही था।
22- आखिर क्यों जोड़ेगा अब ये दिल रिश्ता किसी से, तुझसे जोड़ कर इसने ऐसा क्या पा लिया।

23- कई साल बीत चुके हैं आज उस पहली मोहोब्बत की बात को, आज भी याद कर रोता हूँ उनके बारे में सोच कर रात को।
24- ये जुबां तेरा नाम भी नहीं लेना चाहती, पर ना जाने क्यों अक्सर मेरी बातों में फिर भी तेरे किस्से निकल ही आते हैं।
25- इतिहास गवाह है हम जिसे भी दिल में अपने जगह देते हैं, वक़्त आने पर वही हमे दगा देते हैं।
26- मुझे छोड़ कर अब दुआओं की और ज़ोर है उसका, ना जाने अब किसे खुदा से मांग कर बर्बाद करेगी।
also read these love quotes:-