Contents
hide
1.
biwi ke liye romantic shayari
2.
love shayari for wife 2 line

1- आपकी प्यारी सी smile के हम सबसे बड़े fan हैं, खुद से भी ज्यादा हम करते आपको प्यार है।

2- मुझे आपसे बस इतना कहना है की मुझे आपको यूही ताउम्र चाहना है।

3- मेरी जिंदगी में जो इतनी खुशियां आयी है सच्ची में ये सिर्फ आपकी बदौलत ही आयी है।

4- ये दिल तो उसी दिन आपका दीवाना हो गया था, जिस दिन इसने आपको पहली बार देखा था।

5- सुबह मेरी तुमसे हैं रात मेरी तुमसे हैं भला कैसे बताये आपको मोहब्बत की हर बात बस तुमसे हैं।
Page Contents
biwi ke liye romantic shayari

6- आप जो मांगेंगी आपको वो लेकर देंगे, बस हमसे कभी दूर ना जानना वरना खुद को कभी संभाल नहीं पाएंगे।

7- अब क्या ही तारीफ करे आपके हुस्न की, बताते-बताते शाम हो जाएगी लेकिन फिर भी तारीफ करना खत्म नहीं हो पायेगी आपकी।

8- पता नहीं मुझे एक बात समझ नहीं आती, आपके सिवा मुझे किसी और की याद ही नहीं आती।

9- हम वो नही की तुम्हे कभी अकेला छोड़ दे हम वो नही की तुमसे मुह मोड़ ले हम तो वो है जो तुम्हारी सांसो के लिये अपनी सांसे हँसते-हस्ते छोड़ दे।

10- मेरे दिल को ना जाने क्या हो गया है, आपसे हर दिन और भी ज्यादा महोब्बत करते रहना इसका काम हो गया है।
11- तेरी इन झील सी आँखों में मुझे डूब जाने का मन करता रहता हैं, चाहे दिन हो या रात बस मुझे तेरे ही ख्यालो में डूबे रहने का मन करता रहता है।
12- हर रोज आपके हाथ की चाय उतनी ही लाजवाब होती जा रही हैं, जितनी आप हर रोज खुबसूरत होती जा रही है।
13- उस दिन से मैंने खुद को खुद किस्मत मान लिया था, जिस दिन अपने भी मुझे अपना हमसफ़र मान लिया था।
14- मुझे तुझसे प्यार है इतना की बया नहीं कर सकता हैं मैं, तेरे सिवा अब इस दिल को किसी और के हवाले नहीं कर सकता मैं।

15- अगर आप ना होती मेरी जिंदगी में, तो शायद ही खुश होते हैं हम अपनी इस जिंदगी से।
इन्हे भी पढ़े :-
- husband wife love status in hindi for whatsapp
- best romantic marriage shayari
- beautiful tareef shayari for wife
- 40+ beautiful face shayari for wife
16- आँखों मे आँसुओं की लकीर बन गई, जैसी चाहिए थी वैसी तकदीर बन गई, हमने तो सिर्फ रेत में उँगलियाँ घुमाई थीं, गौर से देखा तो आप की तस्वीर बन गई।
17- अगर किसी और शक्श को भी आप जैसी पत्नी मिल जाएगी, तो खुदा उसकी भी जिंदगी मेरी तरह हसीन बन जाएगी।
18- आपकी नजरे भी इतनी कातिलाना है जब भी इनकी तरफ देखते है तो दिल को घायल जरूर कर देती है।
19- तुम्हारे बिन एक पल भी नहीं रह सकते है हम, चाहे दिन हो या रात सिर्फ तुम्हे ही अपने करीब देखना चाहते है हम।

20- धड़कन मेरी तुमसे है, आशिकी मेरी तुमसे है, बताये तो कैसे बताये तुम को, मेरी जिन्दगी मेरी साँसे तुमसे हैं।
love shayari for wife 2 line
21- ज़िन्दगी की हर ख़ुशी मिल गई आपको पाकर हमारा हर दर्द मिट गया आपको चाहकर जन्नत बन गयी ज़िन्दगी हमारी आपको अपनी ज़िन्दगी का हमसफ़र बनाकर।
22- हमारे प्यार का अंदाज कुछ ऐसा है हम क्या बताये ये कैसा है सब कहते है आप चांद जैसे हो सच तो यह है चाँद आप जैसा है।
23- आपके सिवा मेरे इस दिल में अब और किसी का राज़ नहीं, सच में आप ही हैं वो जिसके बिना मेरी जिंदगी नहीं।
24- आप हम पर बस एक एहसान कर दो कभी रोना मत बस इतना ज़िन्दगी भर का वादा कर दो।
25- दिल की यादों में सांवारू तुझे तू दिखे तो आँखों में उतारू तुझे तेरे नाम को लबों पर ऐसे सजाऊं सो जाओं तो ख्वाबों में पुकारू तुझे।
26- तेरी धड़कन ही जिन्दगी का किस्सा हैं मेरा, तू जिन्दगी का एक अहम हिस्सा है मेरा, मेरी मोहब्बत तुझसे सिर्फ़ लफ्जों की नही हैं, तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता हैं मेरा।
27- सफ़र वही तक हैं जहाँ तक तुम हो, नजर वहीं तक हैं जहाँ तक तुम हो, हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगर, ख़ुशबू वही तक हैं जहाँ तक तुम हों।
28- तेरा नशा मुझे कुछ इस कदर हो गया है की तेरे सिवा मुझे कोई दिखता ही नहीं।
29- मुझे तुझसे सिर्फ एक वादा चाहिए, उस वादे में मुझे तेरा जिंदगी भर साथ निभाना चाहिए।
30- रब से बस एक ही दुआ रहती हैं मेरी, उस दुआ में सलामती बनी रहती हैं तेरी।