
तेरे ख्याल में जब बेख्याल होता हूँ, जरा सी देर को ही सही बेमिसाल होता हूँ।

ज़रे करम मुझ पर इतना न कर, की तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊं, मुझे इतना न पिला इश्क़-ए-जाम की, मैं इश्क़ के जहर का आदि हो जाऊं।

अपनी कलम से दिल से दिल तक की बात करते हो सीधे सीधे कह क्यों नहीं देते हम से प्यार करते हो।

घायल कर के मुझे उसने पूछा, करोगे क्या फिर मोहब्बत मुझसे, लहू-लहू था दिल मेरा मगर होंठों ने कहा बेइंतहा-बेइंतहा।

नहीं है अब कोई जुस्तजू इस दिल में ए सनम, मेरी पहली और आखिरी आरज़ू बस तुम हो।

खड़े-खड़े साहिल पर हमने शाम कर दी, अपना दिल और दुनिया आप के नाम कर दी, ये भी न सोचा कैसे गुज़रेगी ज़िंदगी, बिना सोचे-समझे हर ख़ुशी आपके नाम कर दी।

चाहत हुई किसी से तो फिर बेइन्तेहाँ हुई, चाहा तो चाहतों की हद से गुजर गए, हमने खुदा से कुछ भी न माँगा मगर उसे, माँगा तो सिसकियों की भी हद से गुजर गये।

कुछ ख़ास जानना है तो प्यार कर के देखो, अपनी आँखों में किसी को उतार कर के देखो, चोट उनको लगेगी आँसू तुम्हें आ जायेंगे, ये एहसास जानना है तो दिल हार कर के देखो।

बेवजह हम वजह ढूंढ़ते हैं तेरे पास आने को, ये दिल बेकरार है तुझे धड़कन में बसाने को, बुझती नहीं है प्यास मेरे इस प्यासे दिल की, न जाने कब मिलेगा सुकून तेरे इस दीवाने को।

लोगों ने रोज ही नया कुछ माँगा खुदा से, एक हम ही हैं जो तेरे ख्याल से आगे न गये।
मेरे होंठो पर लफ्ज़ भी अब तेरी तलब लेकर आते हैं, तेरे जिक्र से महकते हैं तेरे सजदे में बिखर जाते हैं।
तेरा ज़िक्र तेरी फ़िक्र तेरा एहसास तेरा ख्याल, तू खुदा तो नहीं फिर हर जगह क्यों है।
रोज वो ख़्वाब में आते हैं गले मिलने को, मैं जो सोता हूँ तो जाग उठती है किस्मत मेरी।
तुम्हारा ज़र्फ़ है तुम को मोहब्बत भूल जाती है, हमें तो जिस ने हँस कर भी पुकारा याद रहता है, मोहब्बत में जो डूबा हो उसे साहिल से क्या लेना, किसे इस बहर में जा कर किनारा याद रहता है।

मोहब्बत एक खुशबू है हमेशा साथ रहती है, कोई इंसान तन्हाई में भी कभी तन्हा नहीं रहता।
दिल में आहट सी हुई रूह में दस्तक गूँजी, किस की खुशबू ये मुझे मेरे सिरहाने आई।
मैं कुछ न कहूँ और ये चाहूँ कि मेरी बात, खुशबू की तरह उड़ के तेरे दिल में उतर जाए।
राज़ खोल देते हैं नाजुक से इशारे अक्सर, कितनी खामोश मोहब्बत की जुबान होती है।
इन्हे भी जरूर पढ़े :-
- 100+ Best Love Shayari Images In Hindi
- I love you jaan shayari
- 30 Best Sacha Pyar Shayari
- good morning love shayari
- मेरी जान हो तुम शायरी

संभाले नहीं संभलता है दिल, मोहब्बत की तपिश से न जला, इश्क तलबगार है तेरा चला आ, अब ज़माने का बहाना न बना।
मोहब्बत क्या है चलो दो लफ़्ज़ों में बताते हैं, तेरा मजबूर करना और मेरा मजबूर हो जाना।
हम तो तेरी आवाज़ से प्यार करते हैं, तस्सवुर में तेरे तन्हाइयों से प्यार करते हैं, जो मेरे नाम से तेरे नाम को जोड़े ज़माने वाले, उन चर्चों से अब हम प्यार करते हैं।
ऐसा क्या बोलूं कि तेरे दिल को छू जाए, ऐसी किससे दुआ मांगू कि तू मेरी हो जाए, तुझे पाना नहीं तेरा हो जाना है मन्नत मेरी, ऐसा क्या कर दूं कि ये मन्नत पूरी हो जाए।
भूल जाता हूँ मैं सबकुछ आपके सिवा, यह क्या मुझे हुआ है, क्या इसी एहसास को दुनिया ने इश्क़ का नाम दिया है।
क्या चाहूँ रब से तुम्हें पाने के बाद, किसका करूँ इंतज़ार तेरे आने के बाद, क्यों मोहब्बत में जान लुटा देते हैं लोग, मैंने भी यह जाना इश्क़ करने के बाद।
खुलता नहीं है हाल किसी पर कहे बग़ैर, पर दिल की जान लेते हैं दिलबर कहे बग़ैर।
आ के मेरी साँसों में बिखर जाओ तो अच्छा होगा, बन के रूह मेरे जिस्म में उतर जाओ तो अच्छा होगा, किसी रात तेरी गोद में सिर रख के सो जाऊं, फिर उस रात की कभी सुबह ना हो तो अच्छा होगा।
लोग कहते हैं उसको खुदा की इबादत है, ये मेरी समझ में तो एक जहालत है, रात जाग के गुजरे, दिल को चैन न आए, जरा बताओ दोस्तों क्या यही मोहब्बत है।
मोहब्बत भी शराब के नशा जैसी है दोस्तों, करें तो मर जाएँ और छोड़े तो किधर जाएँ।
मैं तेरे प्यार में इतना ग़ुम होने लगा हूँ सनम, जहाँ भी जाऊं बस तुम्हें ही सामने पाने लगा हूँ, हालात यह हैं कि हर चेहरे में तू ही तू दिखता है, ऐ मेरे खुदा अब तो मैं खुद को भी भुलने लगा हूँ।
कैसे कहें कुछ भी कहा नहीं जाता, दर्द मिलता है पर सहा नहीं जाता, हो गया है इश्क आपसे बे-इन्तिहाँ कि अब तो बिन देखे आपको जिया नहीं जाता।
ज़िन्दगी में किसी का साथ काफी है, हाथों में किसी का हाथ काफी है, दूर हो या पास फर्क नहीं पड़ता, प्यार का तो बस अहसास ही काफी है।