
1- बहुत तकलीफ होती हैं, जब आपके पास योग्यता हो और लोग आपकी योग्यता ना पहचान पाए।

2- जिंदगी में जिससे भी मैंने प्यार किया, उसी ने मुझको हर गम दिया।

3- किसी पर भरोसा करना अब बहुत मुश्किल हो गया हैं, क्योंकि सभी के जहन में अब बस मतलबी पन छा गया हैं।

4- लोगो के दिलो से अब इंसानियत खत्म होती जा रही हैं, पैसो के चककर में हर मनुष्य के बीच दुश्मनी बढ़ती जा रही हैं।

5- अब रिश्तों में भी मिलावट होने लगी हैं, कौन अपना हैं और कौन पराया यह पता लगाने में अब बहुत मुश्किल हो रही हैं।

6- उनके दिए गए जख्मों से हम आज भी नहीं उभर पाए हैं, सच बताये तो हम अपनी जिंदगी में अभी तक आगे नहीं बढ़ पाए हैं।

7- उसकी महोब्बत पे मेरा हक़ तो नहीं लेकिन दिल करता हैं की उम्र भर उसका इंतज़ार करू।

8- खुश रहना अब हमने छोड़ दिया हैं, क्योंकि हमारी मेहबूब का साथ हमसे छूट गया हैं।

9- जब भी उनकी याद हमें आती हैं, हमेशा हमारी आँखों में नमी ले आती हैं।

10- आज फिर खुद ने मुझसे पूछा, तेरा हस्ता हुआ चेहरा इतना उदास क्यों हैं, बहती निगाहों में प्यास क्यों हैं, जिनकी निगाहों में तू कुछ नहीं आज वो तेरे लिए इतने ख़ास क्यों हैं।
11- जो लोग दर्द को समझते हैं वह कभी भी दर्द की वजह नहीं बनते हैं।
12- इस दिल को दर्द तब सबसे ज्यादा हुआ जब इसे पता चला की उनके दिल में पहले ही किसी और ने जगह बना रखी है।
13- खुदा से यही दुआ हैं मेरी की तू जहा भी हो बस हमेशा खुश हो।
14- जिंदगी भी अब हमें काटने को दौड़ती हैं, ना जाने क्यों यह अब हमें खुलकर जीने नहीं देती हैं।

15- उन्होंने हमको गम ही इतने दिए की हम उनसे आज तक उभर ही नहीं पाए।
इन्हे भी पढ़े:-
- good morning motivational quotes in hindi
- very emotional quotes in hindi
- dard quotes in hindi
- sad status in hindi for whatsapp
16- सपने तो हमने भी बहुत बड़े देखे थे पर जिम्मेदारियों के चलते हम उन्हें साकार ही नहीं कर पाए।
17- मतलबी हो गए हैं सब लोग, बस काम के वक्त ही मिलने आते हैं अब लोग।
18- ख्वाहिशे रखना अब हमने छोड़ दिया हैं, क्योंकि इस जिंदगी से अब हमारा मन घर गया हैं।
19- आदत बना ली मैंने खुद को तकलीफ देने की ताकि कोई अपना करीबी तकलीफ दे तो मुझे ज्यादा तकलीफ ना हो।

20- अब खुद पर ज्यादा भरोसा करने लगा हूँ, क्योंकि अब में जिंदगी में सिर्फ खुश रहना चाहता हूँ।
21- कुछ उलझनों के हल मैंने वक्त पर छोड़ दिए हैं, जनता हूँ जवाब देर से मिलेगा पर इतना पता हैं की जवाब जब भी मिलेगा तो बेहतरीन ही मिलेगा।
22- जो इंसान नेक दिल का होता हैं उसका हर व्यक्ति अपने काम के लिए फायदा उठता हैं।
23- रिश्तों में दूरियां तब आने लगती हैं, जब किसी भी रिश्ते में गलतफहमियां हद से ज्यादा बढ़ने लगती हैं।
24- खुद को तुझसे मैंने इतना दूर कर लिया हैं की तू क्या तेरी यादे भी मुझ तक कभी नहीं पहुँच पाएंगी।

25- कुछ लोग मेरी दुनिया में खुशबूं की तरह हैं, जो की रोज़ महसूस तो होते है पर दिखाई नहीं देते।
26- हर दिन मेरा उसकी यादों में ही गुजर जाता हैं, ना जाने क्यों यह दिल आज भी केवल उसी के नाम से धड़कता हैं।
27- इस जिंदगी से अब में बहुत थक चूका हूँ, बस किसी भी तरह से अब मैं इसे ख़त्म करना चाहता हूँ।
28- जो लोग देर से समझ में आते हैं, वह रिश्तों की डोर को हमेशा मजबूत बनाए रखते हैं।
29- काश उन्हें किसी तरह पता चल जाये की हम उन्हें आज भी कितना चाहते हैं।
30- मुमकिन नहीं हर वक्त मेहरबां रहे जिंदगी कुछ लम्हे जीने का तजुर्बे भी सिखाते हैं।
इन्हे भी पढ़े:-