
1- जब एक दूसरे की ख़ुशी के लिए मर मिटने तक का खून सवार हो जाता है तब समझ लेना उसे सच्चा प्यार हो जाता है।

2- जब किसी की सारी खामिया झूठी लगने लगे तो समझ लेना दोस्त तुम्हे सच्ची मोहोब्बत हो चुकी है।

3- ना जाने क्यों कुछ करने या फिर मरने की नौबत हो गई थी, बाद में पता लगा मुझे मोहोब्बत हो गई थी।

4- मोहोब्बत कितनी है उनसे अगर वो जान जाते तो हमारे सिवाय उन्हें किसी से मोहोब्बत ना होती।

5- आज तुम्हारी याद हमें हर एक सांसों में आ रही है बस बता दो तुम्हारी यादें रोकूं या अपनी सांसें।

6- सच्ची मोहोब्बत कोई बच्चो का खेल नहीं है, ये वो उम्र कैद है सनम जिसमे जेल नहीं है।

7- इश्क़ जिस्म से नहीं दिल से होता है, जिस महफ़िल में वो हो हर उस महफ़िल से होता है।

8- हमारा जनाजा भी बस तेरी राहों में आए, अगर मौत भी आए तो तेरी बाहों में आए।

9- सच्चा इश्क़ आसान नहीं ये तो सुना था पर इतना मुश्किल है ये आज जाना है।

10- तेरे जाने के बात साँसे मेरी गुम हो गई है धड़कनें सुन्न हो गई है मेरी हर ख्वाहिश तुम हो गई है।
11- आज भी तेरे जाने का गुम भुलाने के लिए रो लेता हूँ, तेरे ख़्वाब देखने के लिए सो लेता हूँ।
12- ये आखिरी अलफ़ाज़ तेरे लिए या समझ ले इसे मेरा आखिरी खत, जिस नाम से तू मुझे बुलाती थी वो नाम किसी और को तू देना मत।
13- माना आज तू पास नहीं पर आज भी तेरे सिवाय मेरा कोई ख़ास नहीं है।
14- क्या पता तुझे भी एक दिन मुझसे मोहोब्बत हो जाए बस इसी वजह से मैं हर दिन जी रहा हूँ।

15- हर मोहब्बत जुबाँ से बयां हो ऐसी कोई बात नहीं, असली मोहब्बत तो आँखों से होती है इस इश्क़ में बातों की कोई औकात नहीं।
इन्हे भी पढ़े :-
16- कभी खाली बैठता हूँ तो सोचता हूँ की अगर खुदा ने मुझे उसके लिए नहीं बनाया तो फिर आखिर बनाया ही क्यों।
17- फ़र्क़ ज्यादा तो नहीं पहले और अब में, पहले तुझमे रब दिखता था और अब तुझे ढूंढता हूँ रब में।
18- सच्ची मोहोब्बत हुई तुझसे तो जाके पता लगा आज, तुझे प्यार में खुदा बनाया पर खुदा ही निकला मेरा धोकेबाज़।
19- जख्म जो तू ना होती तो घायल आज मैं ना होता, शायद जो तू कल ना होती तो शायर आज मैं ना होता।

20- मैं तो खुद को मार भी नहीं पाता ये सोच कर की कभी तूने मुझे भी अपनी जान बताया था।
21- मेरी दुनिया हो तुम मेरा जहान हो तुम, तुम अलफ़ाज़ हो मेरे मेरी जुबां हो तुम।
22- जब भी तुझे भुलाना चाहता हूँ याद आ जाता है की मैं तुझे कितना चाहता हूँ।
23- एक दिन हमनें सोचा उनको भी ऐसी तकलीफ़ का एहसास हो, एक बूँद आंशू भी ना गिरे उनकी आंखों से पर दिल मे गहरे घाव हो।
24- फिर से उसी शक्श से प्यार की उम्मीद करता है, ऐ दिल तुझें इज्ज़त रास नही आती क्या?
25- सच्चा प्यार वो है जो किसी कीमत से नहीं सिर्फ किस्मत से मिलता है।
26- आधी उम्र मोहोब्बत से दूर भागे हम बाकी की आधी उम्र मोहोब्बत हमसे हिसाब बराबर।
27- रोज पूछती थी मुझसे मेरा हाल, आज कल किसी और से पूछ रही है।
28- जिसको प्यार किया जाता है वो सुन्दर है, ना की जो सुन्दर है उससे प्यार किया जाता है।
29- सच्ची मोहोब्बत उस खुदा की तरह है जिसे सब मानते हैं पर किसी ने आज तक उसे देखा नहीं है।
30- उस दिन से जीते जी मरने की नौबत हो गई है, जिस दिन से मुझे तुझ से सच्ची मोहोब्बत हो गई है।
31- सच्ची मोहोब्बत वो गुनाह है साहब जिसकी सजा हमेशा बेगुनाह को मिलती है।
इन्हे भी पढ़े :-