here we provide best love quotes in hindi, new love quotes in hindi, heart touching best love quotes in hindi, sad best love quotes in hindi, sweet best love quotes in hindi, emotional best love quotes in hindi etc. keep sharing.
best love quotes in hindi
- तुम्हें एहसास ही नही कितना इश्क़ है तुमसे बस रोज थोड़ा और तुमसे जुड़ते जाते हैं हम.
- जब भी मैं तुम्हारी ओर देखता हूं और मेरी आंखों के सामने अपना सारा जीवन देखता हूं!!
- दिल तो हर किसी के पास होता है, लेकिन सब दिलवाले❤️ नही होते!!
- मेहबूब सामने हो और नज़रें शर्म से झुकी रहे ये भी मोहब्बत की हसीन अदा होती है ❤️❤️
Best Love Quotes In Hindi new 2021
- ना खूबसूरत… ना अमीर… ना शातिर बनाया था, मेरे रब्ब ने तो मुझे तेरे खातिर बनाया था
- मोहल्ले के इश्क़ का भी बड़ा अजीब अफसाना होता है, दो घरों की दूरी पर बीच में सारा ज़माना होता है ❤
- एहसास के पॉंव नहीं होते फिर भी दिल❤️ तक पहुँच जाते हैं ❤️
- इश्क़ ने कब इजाज़त ली है आशिक़ों से , वो तो होता है और बस होकर ही रहता है
- तुझे हँसते हुए जब भी देखता हूँ मैं, यही दुनिया है मेरी सोचता हूँ मैं
- बिन तेरे यूँ तो हम अधूरे नहीं है, पर जाने फ़िर भी क्यूँ हम पूरे नहीं है
- हल्की हल्की बेवजह सी मुस्कुराहटें.. और तेरा ज़िक्र…देखो ना.. कहीं ये मोहब्बत की आहट तो नहीं…
- बात बताने का बहाना कर के मैने चूमा था उस के गालों को, अब वो रोज जिद करती हैं के मुझे वो बात बताओ…!!
new Best Love Quotes In Hindi 2021
- मेरे दिल❤️ से उसकी हर गलती माफ़ हो जाती है,जब वो मुस्कुरा के पूछती है, नाराज हो क्या
- देने को तो दिए जाते है नज़राने बहुत …है कोई चीज़ जो दिल ❤️का मुकाबला करे
- तेरा नाम ही काफी है मेरे चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए
- ना जाने कितनी दुआओं का सहारा होगा , जब कोई हमारा सिर्फ हमारा होगा ♡♡♡♡
- तेरी एक झलक पाने को तरस जाता है ये दिल ,❤️ खुशनसीब हैं वो लोग जो तेरे घर के सामने रहते है ♡
- क्यों मदहोश करती है मुझे मौजूदगी तेरी , कहीं मुझे तुमसे प्यार तो नहीं हो गया ♡♡♡♡
unique Best Love Quotes In Hindi 2021
- क्यों भूल जाती हो समझ कर सपना रात का कभी तो पूरा कर दो ख्वाब मेरे प्यार का
- बातें चाहे कम होती है फिर भी तू मेरे दिल ❤️के पास होती है ♡
- लोग हमे पागल कहते है, उन्हें क्या पता की हम प्यार में है !!
- सुना है तुम ज़िद्दी बहुत हो,मुझे भी अपनी जिद्द बना लो !!
- हुज़ूर एक हुक्म हम पे भी फ़रमाइये , आ जाइये खुद या फिर हमें बुलाइये !
- क़दर करलो उनकी जो तुमसे बिना मतलब की चाहत करते हैं.. दुनिया में ख्याल रखने वाले कम और तकलीफ देने वाले ज़्यादा होते है..!
- तड़प के देखो किसी की चाहत में, तो पता चलेगा, कि इंतजार क्या होता है, यूं ही मिल जाए, कोई बिना चाहे, तो कैसे पता चलेगा कि प्यार क्या होता है.
- जरा देखो तो ये दरवाजे पर दस्तक किसने दी है, अगर ‘इश्क’❤️ हो तो कहना, अब दिल❤️ यहाँ नही रहता..
- उससे बस इतना ही रिश्ता है कि अगर तकलीफ उसे हो तो रात भर नींद मुझे नहीं आती ❤️
- मोहब्बत साथ हो ये ज़रूरी नहीं, मोहब्बत ज़िन्दगी भर हो ये ज़रूरी है
- जब तुम मुस्कुराती हो तो ऐसा लगता है जैसे थमी हुई ज़िन्दगी फिर चल पड़ी
- इतनी बातें करोगी मुझसे तो इस दोस्ती को प्यार में बदलते देर ना लगेगी ❤
- अठन्नियां सी 2 आँखें उसकी , दिल❤️ की गुलक में उतर गयी ❤️
- सौदा कुछ ऐसा किया है तेरे ख़्वाबों ने मेरी नींदों से….या तो दोनों आते हैं …. या कोई नहीं आता !!
- सिर्फ दो ही वक़्त पर उसका साथ चाहिए, एक तो अभी और एक हमेशा के लिये..
- करीब आओ ज़रा के तुम्हारे बिन जीना है मुश्किल,दिल❤️ को तुमसे नही..तुम्हारी हर अदा से मोहब्बत है
romantic Best Love Quotes In Hindi 2021
- हो जा मेरी कि इतनी मोहब्बत दूँगा तुझे,लोग हसरत करेंगे तेरे जैसा नसीब पाने के लिए..!!
- तुम्हें कितनी मोहब्बत है… मालूम नहीं …. मुझे लोग आज भी तेरी क़सम दे कर मना लेते है
- वो मौत भी बडी हसीन होगी जो तेरी बाहो मे आनी होगी… वादा रहा तुझसे, पहले हम मर जायेंगे क्योंकि तेरे लिये जऩ्नत भी सजानी होगी
- तेरे हुस्न को नकाब की जरुरत ही क्या है न जाने कौन रहता होगा होश में तुझे देखने के बाद
- सीने से लगा के सुन वो धड़कन जो तुझसे मिलने के इंतजार में है
- बड़े प्यारे होते है न ऐसे रिश्ते …….जिन पर कोई हक़ भी न हो और शक भी न हो।
- छुपे छुपे से रहते हैं सरेआम नहीं हुआ करते, कुछ रिश्ते बस एहसास होते हैं उनके नाम नहीं हुआ करते..
romantic Best ever Love Quotes In Hindi 2021
Best heart touching love quotes in hindi
- ना हीरों की तमन्ना है और ना परियों पे मरता हूँ.. वो एक “भोली” सी लडकी हे जिसे मैं मोहब्बत करता हूँ !!
- अब नहीं करनी है उनसे ज्यादा बात, क्यूंकि रोक नहीं पाते है हम अपने जज्बात !!
- कभी वक्त निकाल के हमसे बातें करके देखना , हम भी बहुत जल्दी बातों मे आ जाते है ….
- हिलते लबो को तो दुनिया जान लेती है, मुझे उसकी तलाश है जो मेरी ख़ामोशी पढ़ ले
- सो जाऊ के तेरी याद में खो जाऊ, ये फैसला भी नहीं होता और सुबह हो जाती है
Best Love Quotes In Hindi for him new
- हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की, और कोई ख्वाहिश नहीं इस दीवाने की, शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है, क्या ज़रूरत थी, तुम्हें इतना खूबसूरत बनाने की !!
- एक वो हैं, जो हमारी बात समझते नहीं…और यहाँ जमाना हमारे स्टेटस पढ़कर, दीवाना हुआ जा रहा है.
- अगर यूँ ही कमियाँ निकालते रहे आप … तो एक दिन सिर्फ खूबियाँ रह जाएँगी मुझमें….
- मुझे उसकी ये अदा कमाल की लगती है , नाराज़ मुझसे होती है और गुस्सा सबको दिखाती है
- तेरी मौज़ूदगी वो महसूस करे जो जुड़ा हो तुझसे ,मैंने तो तुझे अपने आप में बसाया है एक एहसास की तरह
- तेरी याद क्यों आती है, ये मालूम नहीं,लेकिन जब भी आती है बहुत अच्छा लगता है….
- लाखों लोग मिल कर दुनिया बनाते है पर मेरी दुनिया तो सिर्फ तुम हो
- जब तुम्हें मेरा ख्याल आये तो बस तुम अपना ख्याल रखना ♡
Emotional Love Quotes 2021
Best emotional love quotes in hindi
- अच्छा लगता है तुम्हारे लफ्जों में खुद को ढूँढना ….इतराती हूँ , मुस्कुराती हूँ और तुममें ढल सी जाती हूँ..
- मोहब्बत इतनी ख़ामोशी से करो कि तुम्हारी शादी शोर मचा दे…♥
- मुझे ज्यादा कुछ नहीं … बस मेरी शादी के card पर तेरा नाम अपने नाम के साथ चाहिए
- बहुत ही खूबसूरत लम्हा था वो …जब उसने कहा था मुझे तुमसे मोहब्बत है और तुमसे ही रहेगी ♥
- तू रूप की रानी में handsome राजा देर मत कर पगली मेरी बाहों में आजा
- तुम मेरे नहीं हो फिर भी ना जाने क्यूँ दिल❤️ करता है, कि उन सबका मुंह तोड़ दूँ जिससे तुम बात करते हो !!
Heart Touching Love Quotes in hindi
- तुम खुश होकर मुस्कराते हो , हम तुम्हे खुश देख कर मुस्कराते हैं।
- खूबसूरती न सूरत में होती है न लिबास में… बस निगाहें जिसे चाहे उसे हसीन कर दें …..
- बात इतनी सी थी कि तुम अच्छे लगते थे , अब बात इतनी बढ़ गयी है कि तुम बिन कुछ अच्छा नहीं लगता
- नाम तेरा ऐसे लिख चुके है अपने वजूद पर..कि तेरे नाम का भी कोई मिल जाए….तो भी दिल❤️ धड़क जाता है….
- आँखों के अंदाज़ बदल जाते हैं जब कभी हम उनके सामने जाते हैं
Emotional Love Quotes for him 2021
- हम समझदार भी इतने है की उनका झूठ पकड़ लेते है,पर उनके दीवाने भी इतने है की फिर भी सच मान लेते है !!
- मैं ख्वाहिश बन जाऊँ, और तू रूह की तलब …. बस यूँ ही जी लेंगे दोनों मोहब्बत बनकर
- मेरा दिल ❤️सिर्फ तुम्हारे लिए धड़कता है
- मुझे इतना भी ना चाहो कि मई खुद को तुम समझ बैठूँ …. मुझे एहसास रहने दो मेरी भी अपनी एक हस्ती है
- मुझे अपनी चाहत से ज्यादा उसकी मुस्कराहट पसंद है
- तोहमते तो लगती रही रोज नयी-नयी हम पर, मगर जो सबसे हंसी इलज़ाम था वोह तेरा नाम था..
- जब भी सवाल ख्वाइश का आया … हमें सिर्फ तेरा ही ख्याल आया
Emotional Love Quotes for her
- बहुत की कोशिश… क़ि अंदाजा मेरे ईश्क का… किसी को ना हो…….पर कहाँ मुमकिन है दोस्तों … क़ि आग जले… और धुंआ ना हो..
- ईश्क का रंग और भी गुलज़ार हो जाता है …जब दो शायरो को एक दूसरे से प्यार हो जाता है
Best romantic love quotes in hindi
- मैंने कभी सोचा तक नही था क़ि ऐसा दिन भी आयेगा….मेरे सीने मे बैठा दिल…❤️ किसी और का हो जायेगा
- करनी है दुआ खुदा से तेरे सिवा कुछ ना मिले … तू मिले तो मिले ज़िन्दगी वरना कुछ ना मिले
- हमें मोहब्बत बस दो तरीकों से है …. एक तुम्हारे होकर और दूसरा तुम्हें अपना बनाकर
- तुम्हें पाना मेरी हसरत नहीं , बस तुझमें खोना है मुझको
- ना तू रूह , ना तू धड़कन , न तू साँसों की डोरी , फिर भी ज़िंदा रहने के लिए क्यों तू है ज़रूरी
Emotional Love Quotes in hindi 2021 - उसको देखा तो मुहब्बत भी समझ आई …… वरना इस शब्द की तारीफ ही सुना करते थे…
- दिल ❤️तो मैंने अपना लोहे जैसा रखा था पर तुम तो मैगनेट निकली
- तुम्हारी यादों से है ज़िन्दगी में रौनक इसलिए अपनी नहीं तुम्हारी ज़िन्दगी की दुआ करते हैं
- साँसों में मेरी नज़दीकियों का इत्र घोल दे … मैं ही क्यों इश्क़ ❤️ ज़ाहिर करूँ …. तू भी कभी बोल दे
Best Love Quotes in hindi 2021
- ढूँढ़ते क्या हो खुद को मेरी आँखों में …. दिल❤️ में उतर कर देखो बसेरा है तुम्हारा
- आपके मिलने से पहले ये मालूम ना था की ऐसी दीवानगी भी हो सकती है किसी के लिए
- करने हैं, तेरे ❤ दिल❤️ पर एक बार दस्तख़त…..ताकि….ख़ुदा से कह सकूँ….तू मेरे नाम है…..