Contents
hide
1.
Emotional Pain Quotes in Hindi
2.
Painful Life Quotes in Hindi

1- हमे जो भी हमदर्द मिला उस से हमे खुशियां नहीं बस दर्द मिला।

2- दर बदर हर तरफ भटके हम सुकून के लिए सुकून तो ना मिला पर दर्द मिल गया।

3- देखना चाहता था मैं भी अपनी क़िस्मत के पन्नों पर आखिर लिखा क्या है जब पलटा पन्नों को और पढ़ा तो देखा खुदा ने बड़ी बेदर्दी से उसमे दर्द लिखा है।

4- दिल नहीं करता अब सुकून के साथ बैठने का जब से हम दिल दर्द से लगा बैठे हैं।

5- तुझे ख़्वाबों में आता देख ख़्वाब मैंने भी सजाए थे ना सजाता ख़्वाब अगर वखिफ होता की हर ख्वाब पूरा नहीं होता।

6- माना की दर्द हर किसी के हक़ में लिखा होता है पर ना जाने क्यों हमारे हक़ में तो बस दर्द ही लिखा है।

7- तेरा मेरा रिश्ता तो खत्म हो गया, लेकिन हमारी जुदाई के साथ मेरा दर्द ख़त्म ना हो सका।

8- दर्द की दुकानें सारे ज़माने में लगी हुई है पर ना दवा दिखाई देती है ना दवा वाले।

9- “ठीक हूँ मैं” ये झूठ अब और कहा नहीं जाता अब और दर्द मुझसे सहा नहीं जाता।

10- हर चेहरा यहाँ आईने सा लगता है किसी के चेहरे पर डर दिखाई देता है तो किसी के चहरे पर दर्द दिखाई देता है।
Page Contents
Emotional Pain Quotes in Hindi

11- बस एक दिन यूँ ही भूल से उनसे मोहोब्बत हो गई क्या बताएं जनाब बड़ी भूल हो गई।

12- दर्द मत बताना किसी को भूल से भी अपना, हर अपना यहाँ मरहम नहीं नमक लगाना चाहता है।

13- आधे दुःख गलत लोगों से उम्मीद रखने से मिलते है और आधे दुःख गलत उम्मीद रखने से मिलते हैं।

14- जिन्हे भी कभी हमने अपना हमदर्द माना वही हमारे दर्द की आज वजह बने बैठे हैं।

15- वो तो वापस नहीं आता पर जब भी उसकी याद वापस आ जाती है दर्द भी वापस आ जाता है।
read these quotes also:-
- 50+ painful one sided love quotes in hindi with images
- dard status in hindi
- very sad heart touching quotes in hindi
16- ऐसा इंसान शायद ही अब इस दुनिया में कोई रहा होगा जिसे आज तक कोई दर्द नहीं रहा होगा।
17- रिश्तेदारी में मेरे अपनों ने ऐसे ऐसे दिन दिखाएं हैं की किसी ने दिल दुखाए हैं तो किसी ने औकात दिखाई है।
18- दर्द की भी अपनी एक अदा हैं, वो भी सहने वालो पर ही फ़िदा हैं।
19- वादें और रिश्ते बनते ही टूटने के लिए हैं।

20- शायद हमे ये कभी दर्द ना मिलता अगर ये दिल उससे मिलने की चाहा ना रखता।
21- धोखे खाकर सीख लेते हैं हम जब गुस्सा आए तो अंदर ही अंदर खुद पर चीख लेते हैं हम।
22- जब दर्द दिल का हो तो आँखे नहीं दिल रोता है।
23- बरसो तक वो आँखे बरसती रही उसकी याद में, कई बरसातें आई पर वो नहीं आया।
24- काफी वक़्त हो गया उससे मिले हुए हम तो मिलना चाहते हैं उससे आज भी पर उसके पास आज भी वक़्त नहीं है मिलने का।

25- अपने काफी है सबके पास लेकिन अपनापन किसी के पास भी नहीं है।
26- कुछ तो बात है इस दर्द में आता है तो जाने का नाम ही नहीं लेता।
27- वक़्त काट दिया ज़िन्दगी का उसकी राह देखते-देखते ना मुझे वो दिखा ना उसकी आँखों में प्यार।
28- कोई तो हो जो सुन ले रजा हमारी या फिर अकेले ही काटनी पड़ेगी ये ज़िन्दगी यही है सजा हमारी।
29- गम काफी थे रुलाने के लिए तेरे आने से हंसने की एक वजह मिल गई।

30- मदद के लिए बढ़े ऐसा कोई हाथ नहीं मिलता साथ बहुत है हमारे भी पर बुरे वक़्त में हमे किसी का साथ नहीं मिलता।
read these quotes also:-
Painful Life Quotes in Hindi
1- ये ज़िन्दगी है साहब यहाँ सब सीख देने वाले मिलते हैं साथ देने वाला कोई नहीं मिलता।
2- ज़िन्दगी में दो चीज़ें तो सीख ली है मैंने एक सच्चाई किसी को पसंद नहीं इसीलिए किसी को बताना मत और दर्द कितना भी हो दिल में किसी के सामने जताना मत।
3- ज़िन्दगी में अपनों संग आराम मिले ना मिले हर क़दम पर यहाँ अपनों से दर्द मिल जाता है।
4- खुशियां आती भी है तो बस मेहमान बनकर सिर्फ एक दर्द ही है जो एक बार आता है तो फिर जाने का नाम नहीं लेता।

5- हालात अच्छे हो तो हर कोई पूछता है और बुरे हो तो कोई पूछने वाला तक नहीं होता।
6- ज़िन्दगी नहीं जख्म है ये हर क़दम पर बस दर्द मिलता है।
7- ज़िन्दगी सबको मिलती है जीने के लिए पर जिम्मेदारियाँ इसे जहन्नुम बना देती है।
8- ज़िन्दगी को ज़ालिम यूँ ही नहीं कहा जाता जनाब ज़ख्म देने में बड़ी माहिर होती है ये ज़िन्दगी।
9- दुनिया में दर्द की कमी तब तक नहीं होगी जब तक दर्द देने वाले यूँ ही बढ़ते रहेंगे।

10- ज़रा छुपा कर रखना अपने जख्मों को साहब ये दुनिया वाले मरहम के नाम पर नमक छिड़क कर चले जाते हैं।
11- कुछ तो फ़र्क़ है मुझमे और ज़माने में, मैं किसी का दर्द नहीं देख सकता और वो किसी की ख़ुशी।
12- आदत डाल लेना इस ज़िन्दगी से मिले दर्द की जनाब ये दर्द कम होना नहीं बस बढ़ना जानता है।
13- हमारे अपने सपने ही हमारा सर दर्द बने हुए हैं, हमारे दर्द की वजह हमारे हमदर्द ही बने हुए है।
14- कौन कहता है की चाहने वालों की कमी हो गई है, यहा हर कोई एक दूसरे का बुरा चाहता हैं।
15- इतना दर्द तो हमे पूरी दुनिया से ना मिला जितना दर्द इकलौती ज़िन्दगी दे रही है।
16- ज़िन्दगी थोड़ा तो मुझ पर भी तरस खा कभी, या तो जीने दे या फिर ख़त्म हो जा अभी।
17- कई दफा ये सोच कर थोड़ा और रो लेता हूँ की मुझे रोता देख कई लोग मुस्कुराते हैं।