
1- प्यार केवल उसी से होता हैं, जिसने हमारे दिल का चैन चुराया होता हैं।

2- नाम तेरा ऐसे लिख चुके है अपने वजूद पर, कि तेरे नाम का भी कोई मिल जाये तो भी दिल धड़क जाता है।

3- ना जाने कितना प्यार हो गया हैं तुमसे, बस यही बताने के लिए इंतज़ार में हैं हम कब से।

4- खुदा कसम सच्ची महोब्बत करते हैं हम तुमसे, मरते दम तक साथ निभाएंगे यह वादा करते हैं हम तुमसे।

5- प्यार करना तो हमें उन्होंने सिखाया था, जिसकी बाहो में हमने अपना हर दिन बिताया था।

6- हमें उनसे प्यार हैं कितना यह हम कैसे बताये, उनके सिवा इस दिल में और कोई नहीं इस बात का यकीन हम उन्हें कैसे दिलाये।

7- तेरी मोहब्बत में डूब कर बूँद से दरिया हो जाऊँ, मैं तुझसे शुरू होकर तुझमे खत्म हो जाऊं।

8- तेरे प्यार में हम कुछ किस कदर डूब गए हैं की दिन-रात सिर्फ तुझे ही सोच रहे हैं।

9- सिर्फ किसी को पा लेना प्यार नही कहलाता, प्यार तो किसी के दिल में जगह बनाने को कहते हैं।

10- यह दिल भी ना जाने तुझसे कितनी महोब्बत करता हैं, तेरे पास ना होने पर यह धड़कना भी बंद कर देता हैं।

11- हज़ारों महफिले और लाखो मेले हैं, लेकिन जहा तुम नहीं वहा हम बिलकुल अकेले हैं।

12- जितना ज्यादा तुम पर गुस्सा करते हैं, खुदा कसम तुम्हे उससे भी ज़्यादा हम प्यार करते हैं।

13- प्यार इस कदर हो गया है तुझसे कि सब कुछ निलाम कर दूँ, तू माँग तो सही ये जिंदगी तेरे नाम कर दूँ।

14- जिंदगी में चाहे कैसे भी दिन आये, बस तेरी-मेरी महोब्बत का आखरी दिन ना आये।

15- हमें जबसे आपसे प्यार हुआ हैं, यह दिल एक दिन भी आपसे मिले बिना चैन से नहीं रहा हैं।
16- कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है,कोई कहता है प्यार सजा बन जाता है,पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से,तो वो प्यार ही जीने की वजह बन जाता है।
17- सच्ची महोब्बत करता हूँ में तुझसे, तेरी हर ख्वाहिश पूरी हो बस यही दुआ करता हूँ में रब से।
18- मेरा पहला और सच्चा प्यार हैं तू , मेरी जिंदगी जीने की वजह हैं तू।
इनको भी जरूर पढ़े :-
19- तेरी मुस्कान से अज्जिज मेरे लिए कुछ भी नहीं, तेरी चाहत से ज्यादा और किसी की उम्मीद नहीं ।

20- हमें मोहब्बत सिर्फ तुम से है वरना हमें भी चाहने वाले बहुत है।
21- जिस दिन मैं तुझसे नहीं मिल पाता हूँ, उस दिन मैं तुझसे अपने सपनो में मिल लेता हूँ।
22- जन्नत नहीं मुझे बस तू चाहिए, इस जन्म के लिए नहीं बल्कि अगले 7 जन्मो तक तेरा साथ चाहिए।
23- जबसे हमें तुमसे प्यार हुआ हैं, दिन-रात बस तुम्हे सोचते रहना ही हमारा काम हो गया हैं।
24- प्यार वो नही जो दुनिया को दिखाया जाए, प्यार वो है जो दिल से निभाया जाए।

25- मुझे तुमसे बस एक ही gift चाहिए, और उस gift में तुम और तुम्हारा प्यार चाहिए।
26- दुनिया से डर कर मेरा साथ मत छोड़ना, मर जाऊंगा तेरे बिना मेरा हाथ मत छोड़ना।
27- जिंदगी अधूरी सी हो जाती हैं, जब अपने प्यार से हमारी जुदाई हो जाती हैं।
28- क्यों ना करू गुरुर मैं अपने आप पर, मुझे उसने चाहा जिसके चाहने वाले हज़ारों थे।
29- सच्चा प्यार वही हैं जो आँखों से एक बूँद भी आंसू ना टपकने दे, और हर मुसीबत में साथ दे।

30- लवो को छू कर यूँ बहकाया न करो, यूँ ख्वाबो में आकर इश्क महकाया न करो।
इनको भी जरूर पढ़े :-
- 50+ heart touching lines in hindi
- 100+ heart touching best love quotes
- 151+ BEST GOOD MORNING LOVE QUOTES IN HINDI FOR YOUR LOVED ONES
31- ये आईने जो तुम्हे कम पसन्द करते हैं, इन्हें मालूम है तुम्हे हम पसन्द करतें हैं।
32- तुम्हारी प्यारी सी हँसी ही हमें सबसे ज्यादा खुश रखती हैं, अगर कभी हमसे जुदा हो जाओ तो यह हँसी अपने चेहरे से जाने मत देना।
33- अच्छा लगता है तेरा नाम मेरे नाम के साथ जैसे कोई सुभा जोड़ी हो किसी हसीन शाम के साथ।
34- बेशक तुम्हें गुस्सा करने का हक है मुझ पर, पर नाराजगी में कहीं ये मत भूल जाना की हम बहुत प्यार करते हैं तुमसे।

35- तुमसे ही शुरू होती मेरी दुनिया हैं, और तुम पर ही आकर ख़त्म होती हैं मेरी यह दुनिया हैं।
36- जब से हमने तुमको देखा हैं, तब से हर सपने में सिर्फ हमने तुम्हे ही देखा हैं।
37- लफ़्ज़ों से कहाँ लिखी जाती है ये बेचैनियां मोहब्बत की, मैंने तो हर बार तुम्हे दिल की गहराईयो से पुकारा है।
38- जब तुम्हारे चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान आती हैं तो यह दिल बहुत खुश होता हैं, और जब तुम्हारे चेहरे पर मायुशि आती हैं तो यह दिल सबसे ज्यादा परेशान भी होता हैं।
39- महोब्बत साथ हो जरूरी नहीं, पर महोब्बत जिन्दगी भर हो ये बहुत जरूरी है।

40- अच्छा सुनो, मुझे उस वक़्त तुम पर बेहद प्यार आता है, जब मेरे कहने से पहले ही तुम मेरे दिल की बात समझ जाती हो।
41- काश मेरी दुआओं में इतना असर हो जाये की मेरी मेहबूब को दुनिया की हर ख़ुशी मिल जाये।
42- तुम्हें एहसास ही नही कितना इश्क़ है तुमसे, बस रोज थोड़ा और तुमसे जुड़ते जाते हैं हम।
43- महोब्बत का शौख तो हमें पहले बिलकुल नहीं था, पर जब से तुम हमें मिली हो तब से तुम्हे महोब्बत करना ही हमारा सबसे बड़ा शौख हो गया हैं।
44- निगाह ए इश्क़ का अजीब ही शौक देखा, तुम ही को देखा और बेपनाह देखा।

45- जब भी यह दिल तुम्हारे करीब रहता हैं खुदा कसम यह सबसे ज्यादा खुश रहता हैं।
46- सुन पगली तुम्हारी फ़िक्र हैं ‘शक’ नहीं, तुम्हें कोई और देखे ये किसी को हक़ नहीं।
47- इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है, दिन कोई भी हो मेरा त्यौहार हो जाता है।
48- उसे कोई तो समझाए की हम उससे कितना प्यार करते हैं, उसे जाकर कोई यह तो बताये की हम उसके बिन एक पल भी नहीं रह पाते हैं।
49- प्यार की ताकत को वही शख्श सबसे ज्यादा जानता हैं, जिसे किसी से बेसुमार प्यार हुआ होता हैं।
50- तुझ जैसा हमसफ़र पाकर मैं बहुत खुश हूँ, तेरे लिए तो मैं हर हद भी पार कर सकता हूँ।
इनको भी जरूर पढ़े :-