
1- जिंदगी भी सुहानी सी लगने लगती हैं, जब चेहरे पर मुस्कान निकल आती हैं।
2- मुस्कान थके हुए के लिए विश्राम है उदास के लिए दिन का प्रकाश हैं।
3- परिस्तिस्थि चाहे अच्छी हो या बेकार बस चेहरे से कभी न जाये मुस्कान।
4- आपके आंसुओ से इस दुनिया को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला, इसलिए जितना हो सके हँसते रहे।
5- केवल मुस्कुराते रहना ही जिंदगी को सबसे ज्यादा प्यारा होता हैं।

6- चाहे एक पल के लिए ही सही पर किसी और के चेहरे की मुस्कान जरूर बनो।
7- जिंदगी का क्या पता साहब आज हैं कल नहीं, इसलिए मुस्कुराते रहिये और मुस्कुराहट बाटते रहिये।
8- मुस्कुराते रहना मुझे बहुत पसंद हैं, जिंदगी में किसी चीज से नफरत हो या ना हो पर दुखी रहने से मुझे सख्त नफरत हैं।
9- शांति की शुरुआत एक मुस्कान के साथ होती है।
10- मुस्कान सबसे अनमोल होती हैं, इसकी कोई कीमत नहीं लगाई जाती।

11- हर काम की शुरुवात एक प्यारी सी मुस्कान के साथ शुरू करो, और फिर देखो वो काम कैसे सफल होता हैं।
12- हमेशा मुस्कुराते रहिये और अपनी जिंदगी में सुखो को प्राप्त करते रहिये।
13- जिंदगी जीना आसान हो जाता है, जब हम परेशानियां ढूंढ़ने से ज्यादा खुश रहने की वजह ढूंढ़ते रहते हैं।
14- आओ हमेशा एक-दूसरे से मुस्कान के साथ मिलें, क्योंकि मुस्कान ही प्रेम की शुरुआत है।
15- हर वक्त मुस्कुराते रहिये इससे आप अपने सारे गमो को आसानी से भुला सकते हैं।
Smile Status in Hindi For Instagram

16- जरा मुस्कुराकर तो देखो साहब, दुनिया हँसती हुई नजर ना आये तो कहना।
इन्हे भी पढ़े:-
17- अपनी मुस्कान दुनिया के साथ बांटो, ये दोस्ती और शांति का प्रतीक है।
18- रिश्तों में और भी ज्यादा निखार आने लगता हैं, जब सभी एक दूसरे से हस्ते हुए बात करते है।
19- यदि आपके पास बस एक ही मुस्कान है, तो इसे अपने प्रियजनों को दें।
20- क्या लूटेगा जमाना खुशियो को हमारी, हम तो खुद अपनी खुशिया दूसरो पर लुटाकर जीते है।

21- हो सकता हैं की आपके चेहरे की मुस्कराहट किसी के खुश होने की वजह बन जाये इसलिए मुस्कुराते रहिये।
22- आँसू बहाने से दर्द खत्म नहीं होते, बल्कि मुस्कुराने से दर्द खत्म होते हैं।
23- हमेशा उन्ही के करीब मत रहिए जो आपको खुश रखते है, बल्कि कभी उनके भी करीब जाइए, जो आपके बिना खुश नही रहते है।
24- यदि आप खुद को मुस्कुराने के लिए मजबूर करेंगे, तो कुछ ही पलों में आप खुद को खुश महसूस करने लगेंगे।
25- मुस्कान को तभी रोको जब वो किसी को चोट पहुँचा सकती हो, नहीं तो, खिलखिला कर हँसो। – वेरा नज़रिअन

26- जिंदगी में अगर मुस्कुराते रहोगे तो मुश्किल से मुश्किल काम भी आसानी से कर पाओगे।
27- सुंदर दिखने के लिए makeup की जरुरत नहीं, बस चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान ही काफी हैं।
28- मुस्कराता हुआ चेहरा कभी भी out of fashion नही होता, इसलिए मुस्कुराते रहो।
29- हस्ती हुई जिंदगी में दुःख कब आकर गुजर जाते हैं, इसका पता मुश्किल ही लग पाता हैं।
30- जिंदगी में सबसे अनमोल केवल एक हँसी हैं।

31- हमेशा मुस्कुराते रहना भी किसी कला से कम नहीं हैं।
32- आईने के सामने मुस्कुरायें. ऐसा रोज सुबह करें और आप अपने जीवन में एक बड़ा परिवर्तन देखना शुरू कर देंगे। – योको ओनो
इन्हे भी पढ़े:-