ईश्वर ने रात और सुबह दो अलग वक़्त बनाएं हैं एक आराम करने के लिए और एक काम करने के लिए। दोनों ही ज़रूरी है। रात को पढ़ा हुआ एक अच्छा विचार आपके मन में शान्ति स्थापित कर सकता है और सुबह का एक प्रेरक विचार आपको अपने लक्ष्य प्राप्ति में सहायता कर सकता है। आशा करता हूँ आप इस लेख के ज़रिए एक सुकून भरी नींद ले सकेंगे।

1- ईश्वर से प्रार्थना है की आप अपने जीवन के सफल यात्री बनें और आपके जीवन की हर रात शुभरात्रि बने।

2- कल आपकी सुबह रोशन हो और आज की रात आपके लिए शुभ हो।

3- रात सपने देखने के लिए आती है और सुबह उन सपनों को पूरा कर दिखाने के लिए आती है।

4- रात मुसीबत से भरी हुई है तो परेशान मत होना वक़्त की एक बात अच्छी है वो अच्छा हो या बुरा कभी रुकता नहीं है।

5- रात में सपने भी इतने बड़े देखो की उन्हें पूरा करने के लिए आँख खुद ब खुद खुल जाए।

6- दिन भर इतनी मेहनत कीजिए की सोने में मेहनत ना करनी पड़े, थकान ही आपका काम कर दे।

7- ईश्वर ने दिन की शुरुवात सुबह से इसलिए की है ताकि मनुष्य को नींद से पहले सीख मिले।

8- धनि वो नहीं जिसके पास बहुत सारा सोना रखा है. बल्कि वो है जिसकी क़िस्मत में सुकून से सोना लिखा है।

9- रात को अच्छी नींद उन्हें नहीं आती जो दिन भर खुली आँखों से सपने देखते हैं।

10- नींद ईंधन के सामान होती है रात को जीवन की गाड़ी में जितना बेहतर ईंधन डलेगा सुबह गाड़ी उतनी ही रफ़्तार से चलेगी।
इनको भी पढ़े :-

11- सवेरे इतनी मेहनत से कार्य कीजिए जैसे सम्पूर्ण सृष्टि का कार्य आपको ही करना है परंतु रात को इतनी आराम से सोइए जैसे आपके पास कोई कार्य ही नहीं है।

12- रात सपनों को आकार देने के लिए होती है और सुबह सपनो को साकार करने के लिए होती है।

13- नींद उन्हें अच्छी नहीं आती जिनके घर पर शोर कम होता है, बल्कि उन्हें अच्छी आती है जिनके घर और सर में संतोष ज्यादा होता है।

14- नींद हो संतोष हो आराम हो आपके जीवन और जुबां पर बस प्रभु का नाम हो।

15- सुबह की शुरुवात भले फिर से चलने का मौका देती है पर रात ठोकर खाए हुए राही को सँभालने का मौका देती है।

16- जीवन ऐसे जियो जैसे हर दिन आखिरी हो और हर रात्रि शुभरात्रि हो।

17- ईश्वर से आशीर्वाद मांग कर अपने दिन की शुरुवात करें और माफ़ी मांग कर अपने दिन का अंत करें।

18- चाँद की रौशनी के साथ सो जाइए और सूरज की रौशनी के साथ एक नई शुरुवात कीजिए।

19- ऐशो-आराम से कभी उतना आराम नहीं मिलता जितना ईश्वर के बस नाम से मिल जाता है।

20- सोने जाने से पहले यह मत सोचिए की कब अच्छा होगा, बस ईश्वर का नाम लेकर बोलिए सब अच्छा होगा।
इनको भी पढ़े :-

21- एक अच्छी नींद वह नहीं होती जो लम्बी हो अपितु वह होती है जो आराम की हो।

22- इतना धन कमा कर कोई फायदा नहीं जिस से सोने के लिए महंगा गद्दा तो मिल जाए पर उस पर सोने का वक़्त ना मिले।

23- मेहनत कर नींद अच्छी आती है परन्तु किसी का भला कर नींद के साथ संतुष्टि और आनंद भी आता है।

24- जब भक्त ने ईश्वर से पुछा की दिन ज़रूरी है या रात ज़रूरी है, तब ईश्वर ने कहा दिन दौड़ने के लिए ज़रूरो है रात ठहरने के लिए ज़रूरी है।

25- रात्रि को शुभ करने के दो नियम है एक सोने से पहले जेब में धन ना रखें और भारी मन ना रखें।

26- चिंता एक चक्रव्यूह के सामान है जिसके भीतर जा कर व्यक्ति जीवन में भटक जाता है।

27- भविष्य के भंवर में व्यक्ति बस परेशान ही रहता है प्रसन्न तो वह रहता है जो आज के राज में जीता है।

28- जब क़दम लड़खड़ा जाते हैं तब व्यक्ति लोगों की नज़रों के सामने गिर जाता है, परन्तु जब जुबां लड़खड़ाती है तब व्यक्ति नज़रों से गिर जाता है।

29- नींद दो कारणों से खुल जाती है एक जब सूरज की रौशनी ज्यादा हो, दूसरा तब जब मोबाइल की रौशनी ज्यादा हो।

30- आपके रिश्ते अगर आपके पास है तो आप अपने आप में ही सबसे ख़ास है।
इन्हे भी पढ़े:-
31- ईश्वर मुझे सोने की चैन मिले न मिले बस चैन से सोने को मिल जाए।
32- हर जगह दस वजह से परेशान हो तो तुम बेवजह की सजा से परेशान हो।
33- कोई सोए ना सोए रात हमेशा वक़्त पर सोती है, और सुबह हमेशा वक़्त पर जागती है।
34- नींद आराम से लीजिएगा पता नहीं कब और कौन सी नींद आखिरी हो।

35- जागना ज़रूरी है सोना ज़रूरी है, पाना ज़रूरी है खोना ज़रूरी ,है ये जीवन है साहब यहाँ गलती भी ज़रूरी है सही होना भी ज़रूरी है।
36- रात भर ख़्वाब सजा लो और सुबह उठ कर उन्हें साकार बना लो।
37- बोझ कन्धों पर पूरा दिन उठा कर चलता हूँ फिर रात को आँखों में ख़्वाब और ताकत भरता हूँ।
38- लाखों पंखे खुली आँखों के सामने बेकार हो ग,ए हम पेड़ की छाव में क्या लेटे सो भी लिए और सपने साकार भी हो गए।
39- ज़िन्दगी में चलते रहे फिर भी कुछ सपने अधूरे हो गए हमने दो पल पलके क्या झपकाई ख़्वाब में सारे सपने पूरे हो गए।

40- इस दुनिया में बस इंसान की सांस रूकती है ना दिन रुकता है ना दुनिया रूकती है ना रात रूकती है।
41- दुनिया के झूठे वादों में मैं कहीं खो गया उन्हें बेहला फुसला कर थपकी दी और मैं सो गया।
42- मेरी आँखे फिर मुझे नया ख़्वाब दे गई पर अब क्या करू, अब तो मेरी हिम्मत भी जवाब दे गई।
43- एक रात ने रात-रात में ख़्वाब कई देख लिए पर ना जाने कब उन्हें पूरा करने वाला सवेरा कब आएगा।
44- रात सोच कर गुज़ारने के लिए नहीं सो कर गुज़ारने के लिए बनाई गई है।

45- रिश्ते वही सबसे बेहतरीन होते हैं जिनमे साथ रहना नहीं साथ देना धर्म हो।
46- खुदा से दुआ है मेरी आपके ख़्वाब खूबसूरत हो जाए और जब सुबह हों तो वो सच हो जाएं।
47- मेहनत दिनभर इतनी कीजिए की थकान से नींद आ जाए और नींद से सुकून आ जाए।
48- थक कर भले ही सो जाइए पर हर सुबह जल्दी भी जाग जाइए।
49- भले एक छोटा सा मकान हो मेरे पास पर बस ना तनाव हो मेरे पास ना थकान हो मेरे पास ।

50- अच्छे दिन देखने के लिए कई काली रातों को काटना पड़ता है।
51- हर दिन बड़ा हो जाए, अगर हर हर दिल बड़ा हो जाए।
52- ज़िन्दगी ही कक्षा है शिक्षक है, ज़िन्दगी ही तमाशा है ज़िन्दगी ही दर्शक है।
53- जिसकी रातों ने कभी ख़्वाब ना देखा हो उस इंसान का कभी दिन नहीं आता।
54- ज़िन्दगी बीत जाएगी ऐशो-आराम ढूंढते-ढूंढते, जिस दिन ढूंढना बंद कर दोगे आराम आ जाएगा।

55- एक शाम बैठ सुकून से एक रात बिता तू भी राहत से।
56- गुज़ारो ख़ुशी से कुछ पल आराम आ जाएगा, जी भर के जी लो इस पल को क्या पता कल फिर क्या काम आ जाएगा।
57- ज़िन्दगी बीत जाती है कुछ लोगों की काम करते-करते, ना नाम मिल पाता है और ना मुकाम मिल पाता है।
58- हसरत-हसरत रहे तब तक ठीक है, कहीं वो नींद का सरदर्द ना बन जाए।
59- शुक्रगुज़ार हूँ खुदा तेरा तूने एक दिन और दिया दौड़ने को एक दिन और दिया आराम करने को।

60- अपने ख़्वाब का भी एक अंदाजा लगा लो कहीं बह ना जाओ भावनाओं में सोने से पहले इन पर दरवाज़ा लगा लो।
61- कोई ख़्वाब हक़ीक़त करना चाहते हैं किसी के लिए, वो बस सपना है हर इंसान अलग है यहाँ सबका अंदाज़ अपना-अपना है।
62- आँख लगी तो बादलों पर सवार ख़्वाब हसीं थे, उठे तो पाया खुद को ज़मीन पे।
63- कुछ अजब सा समा चल रहा है अमीर बिस्तर पर भी सो नहीं पाता और गरीब ज़मीन पर भी पैर फैलाए सोता है।
64- जब वक़्त बुरा हो तो इन दो चीज़ों को चलने से रोक लेना एक जुबां और गलत रास्ते पर जाते क़दम।

65- सुकून भी ज़रूरी है थकान भी ज़रूरी है बेघर होना भी ज़रूरी है मकान भी ज़रूरी है।
66- दुनिया तुझमे दखल दे इस से पहले तू अपनी दुनिया बदल दे।
67- नींद आती रही उसकी आँखों में पर अपने ख़्वाब पूरे करने की खातिर सोया तक नहीं।
68- बाप सोया नहीं सालों से चैन की नींद क्यूंकि वो मखमल का गद्दा खरीद कर अपने बच्चे को उस पर सुलाना चाहता था।
69- सबसे बुरा कुछ नहीं होता ज़िन्दगी में, काली रात में भी चाँद की रौशनी रास्ता दिखा ही देती है।

70- सवेरे का उजाला भी मुझे वो ना दिखा सका जो काली रातों ने मुझे देखना सीखा दिया।
71- रिश्तों को निभाते समय एक बात ज़रूर याद में रखें, अपनों को पहले और अपने को बाद में रखें।
72- ईश्वर उन्हें माफ़ कर देता है जो सोने से पहले सभी को माफ़ कर देते हैं।
73- हर घर की हर बात बन जाए अगर छोटों की नज़रों में बड़ों की इज़्ज़त बन जाए।
74- दवा दावा नहीं करती ठीक करने का, लेकिन प्रेम सब कुछ ठीक कर देता है।

75- हक़ीक़त बंधी हुई है बेड़ियों से, एक ख़्वाब की उड़ान लो और आज़ाद हो जाओ।
76- तकलीफ और ख्वाहिशें कभी कम नहीं होती।
77- ख्वाहिशों का पीछा किया पर देखते ही देखते सुकून पीछे छूट गया।
78- टल जाएंगी ये मुसीबतें भी उस क़दर ये दिन और ये शाम ढल गई।
79- ये वक़्त भी बाकी वक़्त की तरह ही बीत जाएगा अगर तू हार नहीं माना तो एक दिन ज़रूर जीत जाएगा।

80- आपके अपने की और से आपके खूबसूरत सपनों के लिए मेरी तरफ से मेरे अपनों के लिए शुभ रात्रि।
80- दौड़ते भागते रहिए, उठते जागते रहिए कुछ कहिए चाहे ना कहिए पर ईश्वर का नाम बेझिछक होकर कहिए।
81- ना किसी से नफरत ना किसी से बैर सबसे रिश्ता इंसानियत का अब कोई नहीं है गैर।
83- बीते कल से साथ है आने वाले कल तक साथ रहेंगे हर मुसीबत में साथ खड़े है हर हल तक साथ रहेंगे।
84- साथ रहने वाले सच्चे साथी नहीं होते साथ निभाने वाले सच्चे साथी होते हैं।
85- नज़दीकी घर के पास रहने वालों को नहीं कहा जाता, बल्कि दिल के पास रहने वालों को कहा जाता है।
86- जब तक साँसे और ज़िन्दगी चल रही है उम्मीद छोड़ना फ़िज़ूल है।
87- सब कुछ संभल जाएगा अगर तू थोड़ा ठहर कर फिर से चल जाएगा।
88- बस एक बात ज़ेहन में लेकर चलें या तो अपनों के साथ चले या फिर अपनों को साथ ले कर चलें।
89- ऐसी दौलत का कोई फायदा नहीं जो आपको सोने की Chain तो दिला दे पर आप से आपका चैन ही छीन ले।

90- कामियाबी दौलत के तराजू से नहीं संस्कारों के तराजू से तौली जाती है।
91- दिन कैसा भी हो अपने मन में शान्ति जारी रहनी चाहिए ज़िन्दगी कैसी भी हो अगर ज़िंदा हो तो ईश्वर का आभारी रहनी चाहिए।
92- सेहत सोने से नहीं खुश रहने से स्वस्थ रहती है।
93- रात जितनी गहरी और काली होगी सवेरा उतना शानदार और सफ़ेद होगा।
94- रात जितनी ज्यादा होगी सितारे उतने ही ज्यादा चमकते हैं।
95- जिसने रात बीतने का सब्र नहीं किया उसने आज तक सवेरे का उजाला नहीं देखा।
96- रात मुश्किल में तू बस कही ना कहीं बसेरा कर ले कल का सवेरा सिर्फ तेरा होगा।
97- अगर अन्धकार ना आता तो कोई उज्ज्वलता के महत्व को नहीं समझ पाता।
98- एक बात याद रहे की हम किसी भी मुकाम पर हों अपने अपनों को ना भूलें।
99- अगर जीते रहे तो आज नहीं तो कल आप ज़रूर जीतेंगे।
100- उजाले तक पहुँचने की राह में अँधेरे से तो गुज़ारना ही पड़ता है।