Contents
hide
1.
wedding anniversary wishes for bhaiya and bhabhi
2.
anniversary wishes to bhaiya and bhabhi

1- आज दिन हैं बड़ी खुशी का, क्योंकि आज दिन हैं मेरे भैया भाभी की सालगिरा का। – सालगिरह मुबारक हों भैया भाभी

2- आपकी जिंदगी में खुशियां युही बरकरार रहे, आपको मेरी और से शादी की सालगिराह की ढेरों शुभकामनाये। – सालगिरह मुबारक हों भैया भाभी

3- थामें एक-दूजे का हाथ, बना रहे आपका साथ, बधाई हो शादी की वर्षगाँठ। – सालगिरह मुबारक हों भैया भाभी

4- आपके बीच यूही प्यार बरकरार रहे, भगवान करे आपकी जोड़ी ऐसे ही सही सलामत रहे। – सालगिरह मुबारक हों भैया भाभी

5- ईश्वर करे आप दोनों के बीच कभी दरार ना आये, बस जल्दी से आपके घर एक छोटा सा नन्हा मेहमान आ जाये। – सालगिरह मुबारक हों भैया भाभी
Page Contents
wedding anniversary wishes for bhaiya and bhabhi

6- जिंदगी का हर पल संतुष्टि दे आपको; दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको; जहाँ गम की हवा छू के भी न गुजरे ईश्वर वो जिंदगी दे आपको। – – सालगिरह मुबारक हों भैया भाभी

7- आप दोनों के जीवन में सदा ख़ुशियों की बरसात हो, आपको मेरी और से शादी की सालगिराह मुबारक हो। – सालगिरह मुबारक हों भैया भाभी

8- गहरा है ये शादी का रिश्ता है बन्धन प्यारे दो दिलों का है, हमारी शुभकामना आपके सालगिरह के शुभ अवसर पर यही, बना रहे आप दोनो का साथ सदा यूँ हीं।

9- जीवन की बगियां हरी रहें, जीवन में खुशियां भरी रहें, यह जोड़ी यूं ही बनी रहें, सौ सालों तक यूं ही सजी रहें। – शादी की सालगिरह की ढेरो शुभकामनाए

10- इस शादी की सालगिरह पर दुआ है हमारी, ये सात फेरों का रिश्ता सात जन्मों तक गहरा हो, ना कभी आप रूठे ना कभी वो रूठे, थोड़ी नोक-झोंक और ढेर सारा प्यार हो। – सालगिरह की शुभकामनाये
11- आप दोनों कौ शादी की सालगिरह पर बधाई और हार्दिक शुभकामनाये आने वाला प्रत्येक नया दिन आपके जीवन में अनेकानेक सफलताएँ एवं अपार खुशियाँ लेकर आये। – Happy Marriage Anniversary bhaiya bhabhi
12- गागर से लेकर सागर तक, प्यार से लेकर विश्वास तक, जीवन भर आपकी जोड़ी सलामत रहे, इसी दुआ के साथ शादी की सालगिरह मुबारक हो।
13- दिल की गहराई से दुआ दी है आपको लोगों का प्यार सदा ही मिले आपको नज़र ना लगे कभी इस प्यार को चाँद-सितारों से लंबा हो यह साथ आपका। – सालगिरह मुबारक
14- आप दोनों की प्यारी जोड़ी ऊपर वाले की देन है, उसे प्यार और समपर्ण से आपने सींचा है, कभी न उतरे आप दोनों से प्यार का बुखार बस इसी तरह बना रहे ये प्यार। – शादी की सलगिरह मुबारक हो

15- करते रहिये इसी तरह एक दूसरे को प्यार, और हर साल हम आपको कहते रहेंगे सलगिरह मुबारक हो मेरे यार। – हैप्पी anniversary
anniversary wishes to bhaiya and bhabhi
16- सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन, जीवन भर यूं ही बंधा रहे, किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को, और आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहे। – सालगिरह मुबारक हो
17- खिलते रहो एक दूजे की आँखों में महकते रहो एक दूजे के दिल में बढ़ते रहो सफलताओं से साथ में प्यार में, तकरार में, जीत में, हार में। – सालगिरह मुबारक हो
18- हर खुशी से नवाजे आपको खुदा, हर दुःख से बचाये आपको खुदा, आप दोनों की जोड़ी बनाये रखे खुदा। – सालगिरह मुबारक हो
19- शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई; प्रेम ओर विश्वास की है ये कमाई; भगवान करे आप दोनो सदा ख़ुश रहे; आदर, सम्मान और प्रेम प्रतिष्टा जीवन में बहे। – सालगिरह मुबारक हो

20- जीवन के हर डगर पर आपलोग खुशी खुशी चलते जाओ, हर तरफ बस मुस्कान बिखेरते जाओ, इसी तरह बना रहे हर जन्म आप लोगों का साथ, ताकि आप प्यार की खुशबू बिखेरते जाओ। – सालगिरह मुबारक हो
21- चाहत हो ख़ुशी हो तेरे दामन में वफा हो; महकती हुई एक शाम तेरी सालगिरह हो; इस दिन की तस्वीर से संवर जायें नजरे; इस दिन तेरे क़दमों में बिखर जायें सितारे। – सालगिरह मुबारक हो
22- हमसफर का जब साथ है तो फिर क्या बात है, इस सफर के शुरुआत का ये यादगार दिन बना रहे, और भी खुबसुरत रिश्ता आपका, आता रहे ये पल आपकी जिन्दगी में बार-बार, मुबारक हो आपको आपके शादी की सालगिरह बारम्बार।
23- दिल से दुआ देते हैं आपको, हर खुशी मिल जाये आपको, चाँद-सितारों से भी लंबा आपका साथ हो, ये मेरी दुआ लग जाये आपको। – Happy Marriage Anniversary
24- फूल जैसे सबसे खुबसुरत लगते हैं बाग में वैसे ही आप दोनो ज़चते हैं साथ में शादी की सालगिरह की ढ़ेरो बधाई।
25- हर जन्म में एक दूसरे का साथ हो, ऐसा आपका सौभाग्य हो, हर कदम पर एक दूसरे का हाथ हो, आप दोनों में इतना अनुराग हो। Happy Marriage anniversary
26- युग-युगांतर तक बनी रहे आपकी जोड़ी, अविरल बहती रहे आपके प्रेम की नदी।
27- जीवन में साँस जितनी जरूरी है सभी के लिए, आप दोनों भी उतने ही जरूरी है एक दूसरे के लिये। – happy anniversary bhaiya bhabhi
28- आप दोनों की जोड़ी कभी न टूटे, ख़ुदा करे आप एक दूसरे से कभी न रूठे, यूँ ही एक होकर आप ये जिन्दगी बिताएँ, आप दोनों से खुशियों के एक पल भी ना छूटे। – happy anniversary bhaiya bhabhi
29- रब ना करे कभी तुम्हें खुशियों की कमी हो, तुम्हारे क़दमों के नीचे फूलों की जमीं हों; आंसू ना हो तुम्हारी आँखों में कभी, अगर हो तो वो खुशियों की नमी हो। – happy anniversary bhaiya भाभी
30- आप दोनों का प्रेम और भावनाएँ सदा शिव पार्वती की तरह अमर रहे आप दोनों को दाम्पत्य जीवन के वर्षगाँठ की हार्दिक शुभकामनाएँ।। ।
31- मेरी तरफ से आपको शादी की सालगिरह की ढेर सारी शुभकामनाये।
इन्हे भी पढ़े :-