यूँ तो माँ-बाप भाई-बहिन और बाकी सभी रिश्ते ज़रूरी होते हैं पर एक औलाद का अपनी माँ से एक अलग ही रिश्ता होता है और इसी रिश्ते पर चार चाँद लगाने के लिए आज हम आपके लिए लेकर आएं हैं Heart Touching lines for Mother in Hindi
आशा करता हूँ आपको यह लेख पसंद आएगा।

1- खुद से ज्यादा चाहता हूँ मैं मेरी माँ को, खुदा से ज्यादा मानता हूँ मैं मेरी माँ को।

2- माँ खुद से ज्यादा मुझे चाहती है, मैं भी मुझ से ज्यादा मेरी माँ को चाहता हूँ।

3- खबर मशहूर है ये जग सारे में, औलाद से ज्यादा माँ जानती है उसके बारे में।

4- पहला मैदान मेरा मेरी माँ की गोद थी, मैंने खेलना छोड़ दिया जिस दिन से मैंने मेरी माँ की गोद छोड़ दी।

5- जब कहना भी नहीं आता था मेरी माँ तब भी समझ जाती थी की मैं क्या कहना चाहता हूँ।

6- भले मेरे मक़सद सारे नाकाम हो जाएं पर बस मेरी माँ का हर काम हो जाए।

7- मैं ना परेशान हो जाऊं मेरी माँ मुझे इसलिए अपने गम बताती नहीं, मैं भूखा ना रह जाऊं इसलिए वो रोटी अपने लिए बचाती नहीं।

8- माँ के हाथ से मार भी खाई है माँ के हाथ से खाना भी खाया है, माँ ने मेरे लिए लोरी भी गायी है माँ ने मेरे लिए गाना भी गाया है।

9- उस माँ के आगे कभी आवाज़ ऊंची मत करना जिसने तुम्हे बोलना सिखाया है।

10- किसी से भी ज़िक्र करती है मेरे बारे में तो मुझे हमेशा सच्चा बताती है मेरी माँ मुझे आज भी बच्चा बताती है।
इन्हे भी जरूर पढ़े :-
- deep heart touching quotes in hindi
- 100+ sad heart touching quotes in hindi
- heart touching quotes on friendship
- mother-daughter quotes in hindi

11- हर रिश्ता फीका पड़ गया वक़्त के साथ मेरी माँ की ममता का रंग आज भी उतना ही गहरा है।

12- ज़िन्दगी मुश्किल होती है ये मुझे मेरे बाप ने बता दिया, और मेरी माँ ने मेरे आधे काम करके मेरी ज़िन्दगी को आसान बना दिया।

13- माशूका को सो बार प्यार बयां कर देते हो, पर माँ को ज़ाहिर करने में ना जाने कैसी हाय कर देते हो।

14- जब मेरे बाप ने भी मुझे नकारा कहकर कोसा था उस वक़्त भी बस मेरी माँ को मुझ पर भरोसा था।

16- जब दिन भर भाग कर क़दम थक जाते हैं, तब घर पहुंचकर निगाह सबसे पहले माँ को ढूंढती है।

17- याद रखना कोई अपने पैरों पर कभी खड़ा नहीं हो पाते अगर माँ चलना ना सिखाती।

18- माँ से बड़ा और मुश्किल कोई फ़र्ज़ नहीं होता क्यूंकि माँ का रिश्ता खुदगर्ज़ नहीं होता।

19- मेरी माँ की मुझे एक आदत खराब लगती है वो सोचती काफी है पर कभी अपने बारे में नहीं सोचती।
इन्हे भी जरूर पढ़े :-
- english heart touching quotes
- good morning heart touching quotes in hindi
- heart touching quotes for girlfiend in hindi
- amazing 99+ mother quotes in hindi

20- बचपन में मेरी ख्वाहिशें खुदा से पहले खुद मेरी माँ पूरी कर देती थी।

21- माँ कितना प्यार करती है इसी बात से समझ लो की पहले चलना सिखाती है फिर कहीं थक ना जाए इसीलिए ज्यादा चलने ही नहीं देती।

22- वो माँ भी कोसती होगी जिसने अपने बच्चों को चलना सीखा दिया और फिर उसके बच्चे उसे छोड़ कर कहीं चले जाते हैं।

23- उस माँ का कभी साथ मत छोड़ना जो मेले में तुम्हारे खोने के डर से तुम्हारा हाथ तक नहीं छोड़ती थी।

24- नए शहर में भी मुझे कभी अकेलापन नहीं लगा, क्यूंकि मेरे साथ मेरी माँ का प्यार और दुआएं हमेशा साथ थी।

25- माँ इकलौती ऐसी खूबसूरत दुआ है जो बिना मांगे ही खुदा क़बूल कर लेता है।
26- हताश मत होना ज़िन्दगी से याद रखना जिसे भी माँ मिली हुई है वो मामूली नहीं है।
27- मुसीबत ना आती कभी मेरी मंज़िल की राहों में, अगर रास्ता मेरी माँ ने बनाया होता।
28- इंसान बुरी संगत के मिलने पर कम बिगड़ता है, लेकिन जब वह माँ का साथ छोड़ देता है तो ज्यादा बिगड़ जाता हैं। ।
29- जिस जन्नत में हर मन्नत क़बूल होती है वो जन्नत माँ के क़दम होते हैं।

30- लोग माँ को समझ नहीं पाते इसलिए वो किसी दूसरे को ढूंढते हैं जो उन्हें समझ सके।
इन्हे भी जरूर पढ़े :-
31- माँ यूँ ही नासमझ नहीं कहती अपनी औलाद को, उसने कई औलादे देखी हैं जो अपनी माँ को समझ ही नहीं पाए।
32- माँ अपनी औलाद के लिए गलती कर सकती है पर कभी गलत नहीं हो सकती।
33- इंसान कितना ही बड़ा होकर अपने पैर पर खड़ा हो जाए, लेकिन उसे माँ के सहारे की ज़रुरत पड़ती ही है।
34- उसकी खुद की दुनिया इधर से उधर हो जाए पर माँ को तब भी खुद से ज्यादा औलाद की फ़िक्र होती है।

35- माँ हक़ जताती है क्यूंकि वो अपने औलाद को दिल से अपना मानती है।
36- एक माँ ही होती है पूरी दुनिया में जो तुम्हे तुम्हारी खामियां नहीं सिर्फ खूबियां गिनवाती है।
37- माँ वो महान हस्ती है जो तभी हस्ती है जब उसकी औलाद हस्ती है।
38- माँ अपनी औलाद के आंसुओं के आगे अपनी मुसीबतों को हस्ते हस्ते झेल जाती है।
39- माँ ज़िन्दगी का हिस्सा नहीं है ज़िन्दगी है मेरी।

40- मुसीबतों के मझदार में फसे इंसान को माँ की दुआएं मांझी बन कर बचा लेती है।
41- माँ का दिल कितना बड़ा है सिर्फ इतना जानने के लिए भी बहुत बड़ी सोच की ज़रुरत होती है।
42- माँ जिसके हक़ में लिखी है खुदा ने सिर्फ उसके ही हक़ में मुस्कुराने का हक़ लिखा है।
43- माँ है तो समां है ज़िन्दगी है जहाँ है।
44- चाहे काम कर के पूरा दिन काटना पड़े या फिर भूखा रह कर पेट काटना पड़े एक माँ अपनी औलाद को भूखा नहीं सोने देती।

45- जिन माँ ने हाथ पकड़ कर मुझे लिखना सिखाया है मन करता है ये सारा जहां मैं उसी के नाम लिख दूँ।
46- पहले तेरी ममता की छाया में कब दिन कट जाता था पता नहीं लगता था, अब दिन क्या कटेगा तुझसे दूर रहकर तो मेरा दिल भी नहीं लगता।
47- दवा भी जहाँ काम नहीं करती वहां माँ की दुआ काम कर जाती है।
48- खुदा तेरी ज़रुरत मुझे महसूस ही नहीं होती, मैं सारे जहाँ की फ़रियाद अपनी माँ से कर लेता हूँ।
49- देखा मैंने जब माँ को ख्यालों में खोए हुए तो पूछने पर कहने लगी मेरे जाने के बाद तेरा क्या होगा?

50- माँ वो फरिश्ता है जो घर पर आई मुसीबत को अपने सर पर ले लेती है।
51- दिल भर जाता है जब कुछ औलादों का माँ के प्यार से तब माँ को अकेला छोड़ जाते है वो दिलबर के प्यार में।
52- खुदगर्ज़ दुनिया में खो जाने से तो बेहतर है की बच्चा अपनी माँ के पल्लू से बंधा रहे।
53- खुदा बस इतना काबिल बना देना की मेरी माँ को मुझसे शिकायत का मौका ना मिले।
54- मेरी माँ ने मुझे सीख दी पर शिकायत का कभी मौका नहीं दिया।
55- विधाता मुझे बस मेरी माता में दिखाई देता है।
इन्हे भी जरूर पढ़े :-