Contents
hide
1.
QUOTES ON MOTHER IN HINDI
2.
MAA STATUS IN HINDI- (माँ स्टेटस इन हिंदी)
3.
MOTHER LOVE QUOTES IN HINDI
4.
EMOTIONAL STATUS FOR MOM IN HINDI
दुनिया में माँ जैसा कोई नहीं होता। माँ जो अपना प्यार दर्शाने में कभी पीछे नहीं रहती क्या आप ऐसी संतान हैं जो अपनी माँ को समय-समय पर उनसे अपने प्रेम का वर्णन कर पाते है दोस्तों मेरी आप से विनती है इन Mother quotes in Hindi को अपनी माँ को ज़रूर भेजें ताकि उसके चेहरे पर मुस्कराहट आ जाए।
दोस्तों इन कोट्स को केवल mothers day के दिन ही इस्तेमाल न करें क्यूंकि माँ हर दिन हर अवस्था में अपने बच्चे से [रेम करती है तो हर बच्चे का भी यह फ़र्ज़ है की हम भी उनसे रोज़ अपने प्यार का इज़हार करें।
दोस्तों आइए प्रण लें की सिर्फ mother’s day पर ही नहीं अपनी माँ को रोज़ प्यार का एहसास कराएं रोज़ हो सके तो दिन में एक बार I Love You ज़रूर बोलें तो चलिए शुरू करते हैं इन कोट्स को पढ़ना।
Page Contents
QUOTES ON MOTHER IN HINDI

1- दुनिया में केवल माँ का आंचल ही ऐसा स्थान हैं जहा व्यक्ति सबसे ज्यादा सुरक्षित रहता हैं।

2- मेरी हर कामियाबी का श्रेय मेरी माँ को जाता हैं जिसने मुझे हर चुनौतियों से लड़ना सिखाया हैं।

3- उस माँ को कभी दुःख मत देना जिसने अपना सारा जीवन केवल आपकी ख़्वाहिश को पूरा करने में बिताया हैं।

4- माँ सब जानती है, तुझे खुद से भी ज्यादा पहचानती है, लाख कोशिश कर तू छिपाने की, तेरे हर सुख-दुख को वो जानती है।

5- जिस घर में माँ की ममता होती हैं वह घर हमेशा खुशियों से भरा होता हैं।

6- माँ का दिल वो सबसे बड़ा दरिया हैं जहा दया और शमा कूट-कूट के भरी होती हैं।

7- माँ के हाथ की मार और और माँ के हाथ का खाना केवल खुसनसीब लोगो को ही प्राप्त होता हैं।

8- गुरु से पहले की शिक्षक तो माँ होती हैं जो अपने बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने का महत्व समझाती है।

9- उस माँ की जितनी भी तारीफ करू उतनी कम हैं, पूरे परिवार को खुशियों से भर कर रखे उसमे उतना दम हैं।

10- चाहे रह जाये मेरी हर खुशी अधूरी, पर हमेशा होती रह मेरी माँ की जरूरते पूरी ।

11- जिस पल में अकेला पड़ता हूँ उस पल मेरी माँ हमेशा मेरे साथ खड़ी रहती हैं।

12- जिसकी कोख से जन्म लेने के लिए ईश्वर भी तरस जाए उस माँ का कद तो ईश्वर से भी ऊँचा माना जाता हैं।

13- जीवन को और भी खूबसूरत बनाने का कार्य तो माँ के सिवा और कोई भी नहीं कर सकता।

14- दुखों को भी जो खुशियों में बदले दे वह माँ ही होती हैं।

15- जो आपके सारे अपराधों को भुलाकर भी आपसे सिर्फ प्रेम की भावना रखती हैं उस माँ की तुलना किसी अन्य व्यक्ति से कभी मत करना।
read these quotes also:-
- 100+ heart touching lines for mother in hindi
- mother father quotes in hindi
- mother daughter quotes in hindi

16- जिस माँ ने आपको जन्म दिया हैं उस माँ की खुशियों को जन्म देने का फर्ज तो आपका ही बनता हैं।

17- ईश्वर की सर्वोत्तम रचनाओं में से माँ का स्थान सर्वप्रथम आता हैं।

18- दुनिया में ऐसी कोई भी बहुमूल्य वस्तु नहीं हैं जो माँ के दूध का कर्ज अदा कर पाए।

19- माँ से मूलयवान कोई चीज नहीं और माँ से बढ़कर महत्व जीवन में और किसी व्यक्ति का नहीं।

20- माँ का प्यार कभी भी अपने किसी बच्चे के लिए कम या ज़्यादा नहीं होता, बल्कि वह तो अपने सभी बच्चों को अपनी जान से ज्यादा प्रेम करती हैं।

21- व्यक्ति चाहे कितनी भी संपत्ति कमाले, अगर उसके जीवन में माँ की कमी हैं तो वह व्यक्ति सदा गरीब ही कहलाता हैं।

22- जिसकी क़िस्मत में माँ का दुलार लिखा हो उससे बड़ा भाग्यशाली और कौन हो सकता हैं भला।

23- एक दिन माँ की गोद पर अपना सर रख कर सोया था, तब पता चला की धरती पर भी जन्नत हैं।

24- आज तक किसी का भी दिल नहीं तोड़ा मैंने, क्योंकि मेरी माँ ने मुझे हमेशा प्यार बाटना सिखाया हैं ना की दिल तोड़ना।

25- जो खुद भूखा रहकर सबसे पहले अपने बच्चों का पेट भरती हैं वह माँ होती हैं।

26- जीवन का अहम ज्ञान तो माँ के द्वारा प्राप्त संस्कारों से ही ग्रहण किया जाता हैं।

27- जो खुद टूट कर भी भी सबसे पहले अपने परिवार को जोड़े रखती हैं उस माँ की इज्जत अपने दिल से कभी मत मिटने देना।

28- जिस माँ में ही छुपी मेरी सारी खुशियां हैं, उस माँ को में अपने जीवन में कैसे भूल सकता हूँ।

29- एक परिवार तब तक बरकत नहीं कर सकता, जब तक उस घर में माँ की छत्र छाया ना हो।

30- मुसीबतों से लड़ना में भली भाती जानती हूँ मैं क्योंकि मेरी माँ ने जो सिखाया हैं।
MAA STATUS IN HINDI- (माँ स्टेटस इन हिंदी)

1- मेरी माँ का आशीर्वाद ही मुझे हर चुनौतियों से लड़ने का साहस प्रदान करता हैं।

2- अगर महोब्बत ही करनी हैं तो अपनी माँ से करो जिसने तुम्हे हर वक्त अपनी जान से भी ज्यादा चाहा हैं।
read these quotes also:-

3- अगर भगवान का असली रूप देखना चाहते हो तो कभी गौर से अपनी माँ को देखना आपको उत्तर मिल जायेगा। – Happy mothers day

4- तुम्हारी खुशियों के तो कई ठिकाने होंगे, लेकिन मेरी सारी खुशियां तो मेरी माँ में ही छुपी हैं। – Happy mothers day

5- कैसे ना ठीक होता में, मेरी माँ की दुआओं में असर जो इतना था।

6- जो बिना स्वार्थ के मुझे इतना प्रेम करती हैं उस माँ के हर दुःख को में खुशियों में बदलना चाहता हूँ। – Happy mothers day

7- बचपन से लेकर अब तक मुझे मेरी भूख से ज्यादा एक और रोटी खिलाने की तेरी आदत अभी तक गयी नहीं माँ। – Happy mothers day

8- जिस घर में माँ के चरण होते हैं वह घर हमेशा सिर्फ खुशियों से महकता हैं।

9- माँ की हर आरजू को पूरा करना चाहता हूँ, में तो अपनी माँ को दुनिया का हर सुख देना चाहता हूँ। – Happy mothers day

10- माँ से बड़ी दौलत कुछ नहीं हैं, जिसने इसे कमा लिया समझो उसका जीवन सफल हो गया।

11- दर्द में भी हसा देती हैं, गमो को भी मिटा देती हैं, जब हार कर टूट जाता हूँ तो फिर से खड़ा उठने का हौसला जगा देती हैं मेरी माँ। – Happy mothers day

12- जन्नत से भी खूबसूरत चीज देखी हैं मैंने वो हैं मेरी माँ की हसी। – Happy mothers day

13- माँ के लिए में क्या लिखू माँ शब्द के आगे तो पूरी दुनिया ख़त्म हो जाती हैं। – Happy mothers day

14- दूसरों से ज्यादा खुद पर भरोसा करना सीखा हैं, यह हुनर तो मैंने सिर्फ अपनी माँ से ही सीखा हैं। – Happy mothers day

15- तुझसे एक पल ओझल क्या होता हूँ, मुझे बस तेरी ही याद सताती रहती हैं माँ।

16- मेरे खामोश रहने पर वो मेरे दुःख का पता लगा लेती हैं, वो मेरी माँ ही हैं जो मझे फिर से हसना सीखा देती हैं। – Happy mothers day

17- बचपन में जब मुझे चोट लग जाती थी, तो तेरा प्यार से फूक मारना ही मेरे उस घाव के मरहम का काम करता था माँ । – Happy mothers day

18- जीवन में कोई व्यक्ति सुख देता हैं तो कोई व्यक्ति दुःख, पर केवल माँ ही होती हैं जो जीवन भर आपको सिर्फ सुख देती हैं। – Happy mothers day

19- माँ की दुआओं में इतना असर होता हैं की वह व्यक्ति का नसीब तक बदल सकती हैं।

20- जो एक छोटी सी खरोच लगने पर मेरी इतनी फ़िक्र करने लगती हैं, उस माँ के अलावा मेरी इस दुनिया में और कौन इस तरह फ़िक्र कर सकता हैं। – Happy mothers day
21- थकान तो उसे बहुत होती हैं पर वो कभी भी थकान का बहाना बनाकर आराम नहीं करती हैं ऐसी हैं मेरी माँ।
22- वो माँ ही तो होती हैं जो हमारे हर सुख और दुःख को अपना मानती हैं। – Happy mothers day

23- दुनिया भर की सारी परेशानियां भूल जाता हूँ जब माँ के साथ 2 पल बिताता हूँ। – Happy mothers day
24- खुद की आँखों में चाहे आंसू रह जाये पर वो हमेशा मुझे हसना सिखाती हैं, माँ मुझको हमेशा दूसरो को खुशियां बाटने को बताती हैं। – Happy mothers day
25- मेरी माँ का लगाया हूँ काला टिका अभी भी मुझे लोगो की बुरी नजरो से बचाता हैं।

26- माँ से बड़ी संपत्ति कोई नहीं, और माँ से ज्यादा महत्वपूर्ण इंसान इस दुनिया में कोई दूसरा नहीं। – Happy mothers day
27- मेरी हर दुआ में बस मेरी माँ की सलामती बनी रहती हैं, क्योंकि मेरे जीना का आधार तो सिर्फ मेरी माँ ही बसा हैं। – Happy mothers day
28- निस्वार्थ मन से प्रेम करने वाली तो इस दुनिया में सिर्फ माँ ही होती हैं। – Happy mothers day

29- बुरे वक़्त में भी जो तुम्हारे साथ खड़ी रहती थी, उस माँ को हर बुरे समय से बचाये रखना। – Happy mothers day
30- किसी व्यक्ति के लिए माँ महत्वपूर्ण नहीं होती, बल्कि माँ ही उसके लिए सब कुछ होती हैं। – Happy mothers day
31- बचपन में तेरी हाथ की मार और फिर बाद में तेरा मुझ पर प्यार जताना मुझे अभी भी याद हैं माँ। – Happy mothers day

32- वो मेरी माँ ही हैं जो मेरी मन की हर बात को जानती हैं और मुझे खुद से भी ज्यादा पहचानती हैं। – Happy mothers day
33- तेरी मौजूदगी ना होने पर अभी भी यह घर सूना-सूना सा रहता हैं माँ, युही मेरे साथ रहियो क्योंकि तेरे बिन जीने की आदत नहीं मुझे।
34- ईश्वर से पहले अपनी माँ को पूज लिया करो, जिसने तुम्हे यह दुनिया दिखाई हैं। – Happy mothers day

35- माँ मेरी खुद से भी ज्यादा मुझको प्यार करती हैं, मेरी हर मुसीबतों को अपना समझकर उनका सामना करती हैं। – Happy mothers day
36- माँ की कदर करना तो में अपनी जिंदगी का सौभाग्य मानता हूँ।
37- माँ मेरी इतनी भोली हैं की में मांग सिर्फ 2 रोटी की करता हूँ और वो मुझे 4 परोस देती हैं।

38- माँ मुझसे कभी खफा नहीं होती, चाहे हर शक्श मेरे खिलाफ हो जाये पर वो मेरा कभी साथ नहीं छोड़ती। – Happy mothers day
39- एक माँ ही होती हैं जो अपने बच्चों की भाषा को समझ पाती हैं। – Happy mothers day
40- माँ का प्रेम प्राप्त करना ही व्यक्ति का सबसे बड़ा सुख माना जाता हैं।
MOTHER LOVE QUOTES IN HINDI

1- चाहे जहान अपनाये या ठुकराए पर माँ के दिल के दरवाज़े कभी भी बंद नहीं होते।
2- हां कभी-कभी अपने बच्चों को रास्ते में लाने के लिए वह कुछ कठोर कदम अपनाती हैं, पर अंदर से खुद भी माँ की तरह पिघल जाती हैं, एक माँ की परवरिश ही इंसान को इंसान बनाती हैं।
3- माँ का प्यार तो नसीब वालों को मिलता हैं, खुसनसीब हूँ मैं की में भी इसका हकदार हूँ।

4- माँ का दिल तो होता ही इतना बड़ा हैं की इसमें सबके सुख-दुःख समा जातें हैं।
5- माँ मेरी इतनी पढ़ी लिखी तो नहीं हैं, पर जीवन जीने के एहम पाठ तो मैंने अपनी माँ से ही सीखे हैं।
6-माँ के हाथ से बना में कुछ भी खा लेता हूँ, क्योंकि इसको में अपना सबसे बड़ा नसीब मानता हूँ।

7- जीवन में केवल माँ ही होती हैं जिसका कर्ज व्यक्ति कभी नहीं चुका पाता हैं।
8- माँ मेरी सारा दिन काम करती हैं, और रात होते ही मुझे देख कर अपनी सारी थकान भूल जाती हैं।
9- जीवन में मिले संस्कार ही तो मेरी असली पहचान हैं, और यह संस्कार देने वाली मेरी माँ सबसे महान हैं।

10- पता नहीं माँ की बाँहों में ऐसा क्या जादू हैं जब भी उससे लिपटता हूँ तो अपने सारे ग़मों को एक पल भर में भूल जाता हूँ।
11- स्वर्ग जैसा अनुभव होता हैं जब माँ की गोद पर अपना सर रखता हूँ।
12- माँ से ही मिलता जीवन हैं, और माँ की सेवा करना ही व्यक्ति का पहला धर्म हैं।

13- खुदा करे मेरी उम्र भी तुझे लग जाये माँ क्योंकि तेरा होना ही मेरे लिए सब कुछ हैं।
14- मेरी माँ की एक छोटी सी हसीं भी मुझे खुशियां मिलने का अहसास कराती हैं।
15- हर सुबह तेरा चेहरा देखता हूँ तो मेरा हर दिन ख़ुशी से बीतता हैं माँ।

16- जीवन में हौसला और सलाह माँ के अलावा कोई दूसरा बेहतर नहीं दे सकता।
EMOTIONAL STATUS FOR MOM IN HINDI
1- गम में भी मुझे रोने नहीं देती, खुद की खुशियों को छोड़ मुझे हर ख़ुशी देने को कभी नहीं भूलती ।
2- खुदा सी मेरी बस इतनी दरखास्त हैं की, मुझे इतना काबिल बनाइयो की अपनी माँ की हर जरूरतों को पूरा कर सकूं।
3- सारे गुन्हाओं को भी माफ़ कर देती हैं, उस माँ की ममता इतनी दयालु होती हैं।
4- हर रिश्ते में मिलावट हो सकती हैं पर केवल माँ की ही रिश्ता ऐसा होता हैं जो हमेशा शुद्ध रहता हैं।
5- माँ के पैर छूकर निकलता हूँ घर से इसलिए आजतक हर बुराइयों से बचता आ रहा हूँ।
6- मेरी हर ख़्वाहिश को वो अपनी ख़्वाहिश समझती हैं, वो माँ मेरी खुद से भी ज्यादा मुझसे प्यार करती हैं।
7- बुरे हालातों में भी कैसे मजबूत रहा जाता हैं यह सीख तो मैंने सिर्फ अपनी माँ से ही सीखी हैं।
8- बचपन से लेकर अबतक मेरा हर सफर सुहाना रहा हैं क्योंकि मेरी माँ का साथ जो हर वक्त बना रहा हैं।
9- तेरी आँखों में कभी नमी नहीं आने दूंगा माँ, यह वादा हैं मेरा की तुझे कभी भी अपने से दूर नहीं जाने दूंगा माँ।
10- माँ से बड़ा मित्र और माँ से बड़ा सलहाकार शायद ही मेरी जिंदगी में कोई दूसरा बन सके।
11- माँ के हाथ से खिलाया हूँ निवाला अभी भी मेरे खाने को और स्वादिष्ट बना देता हैं।
12- जब भी दुखों की आंधी चलती हैं तो माँ मुझको हमेशा अपने आँचल में छुपा लेती हैं।
13- मेरे लिए मेरी माँ की खुशियों से बड़ा कीमती तौफा कुछ और कुछ भी नहीं हो सकता।
14- जब भी माँ से रूठता हूँ, तो खुद को हमेशा अपनी नजरो में शर्मिंदा पाता हूँ।