Contents
hide
1.
Sad Reality of Life Quotes in Hindi
2.
ज़िन्दगी की गहरी सच्चाइयों पर कोट्स
3.
Life Reality Motivational Quotes in Hindi
जीवन में या तो सच जान लीजिए या फिर झूठ को सच मान लीजिए। दोस्तों जीवन की सच्चाई क्या है ? क्या कभी आपने सोचा ? शायद आपको कभी मौका न मिला हो। पर यह बात सच है की हम बहुत सारे झूठ लेकर अपने साथ चलते हैं जैसे क़िस्मत पर ज्यादा भरोसा करना कड़ी मेहनत पर कम और ऐसे ही कुछ झूठों का झुठला कर सच को सामने रखने के लिए आज हम आप के लिए ले कर आएं है Reality of life Quotes in Hindi
दोस्तों इन Reality of Life Quotes in Hindi को पढ़ कर आपको बहुत ही मज़ा आने वाला है क्यूनि पहले हम sad realty of life quotes पढ़ेंगे जिन्हे पढ़ कर हमारी कुछ पुरानी यादें जो हमारे दिल के बहुत क़रीब है वह याद आ जाएंगी और हो सकता है हम में से कुछ की आँखे भी नम हो जाएं।
फिर हम थोड़े Deep Reality Life Quotes in Hindi पढ़ेंगे जिन्हे पढ़ते ही हमारे दिल को सुकून मिलेगा और अंत में हम Motivational Reality of Life Quotes in Hindi पढ़ेंगे जिन्हे पढ़ कर हम अपनी ज़िन्दगी के मक़सद को समझ कर अपने लक्ष्य प्राप्ति क्र लिए जी जान लगा देंगे।
आशा करता हूँ आप मेरी ही तरह बहुत उत्साहित होंगे तो चलिए शुरू करते है इन खूबसूरत हिंदी कोट्स को पढ़ना।
Life The Meaning Of Life GIF from Life GIFs
Sad Reality of Life Quotes in Hindi

1- मेरे होठों की मेरी आँखों से एक पल नही बनती, लब मुस्कुराने को कहते हैं तो आँखे नम हो जाती है।

2- कमाल की साजिश हो रही थी खिलाफ हमारे, वो दुश्मनों संग मिल कर बन रहे थे ख़ास हमारे।

3- उम्र बीत जाती है बाप की बेटे के लिए और बड़ा होते ही बेटा कहता है अब मैं अपने लिए जीना चाहता हूँ।

4- झूठ ही मददगार बनते है लोग, मदद करते नहीं और सच्चे यार बनते हैं लोग।

5- कड़वा है मगर सच है जनाब अपने कब पराए, और पराए अपने कब बन जाते है पता ही नहीं लगता।

6- सच है पर कड़वा है तुम रिश्ते चाहे कितने ही अच्छे से निभा लो पर सब के सगे नहीं बन सकते।

7- तेवर नहीं मानो कपड़े हैं जैसे ज़रुरत के हिसाब से बदल जाते हैं।

8- सच ना हो मानो दवा हो कोई हर किसी की जुबां को कड़वा लगता है।

9- वो खूबसूरत दिन जब दोस्तों के संग बैठा करते थे, खुशियां ज्यादा और गम कम बांटा करते थे।

10- ज़रा संभाल कर रखा कीजिए अपने ज़ख्मों को, आज कल लोग मरहम और महरूम में फ़र्क़ नहीं करते।

11- अरसे हो गए उस अरसे को जब चार दोस्त मिल कर चार बातें किया करते थे।

12- कम्बख्त प्यार भी उतना ही वक़्त तक रहता है जब तक तुम्हारे अंदर हो।

13- रिश्ते को बनाए रखने में मेहनत दोनों ने की थी बस फ़र्क़ इतना था की हमने दिल लगा रखा था और उन्होंने दिमाग लगा रखा था।

14- घाव लगे फिर भी दिखाना मत लोग आएँगे मरहम के बहाने पर ज़ख्मों पर नमक लगा कर जाएंगे।

15- माँ-बाप के दिल में औलाद के लिए प्यार ही इतना होता है की वो बच्चे की गलतियों का क़सूर भी अपनी परवरिश को देते हैं।
Cliphy About Life GIF from Cliphy GIFs
source : – tenor

16- कर लेना प्यार दिल से कोई हर्ज़ नहीं बस किसी को ऊपर वाले से ऊपर रखने की गलती मत करना।

17- आँखे चाहे जितनी मर्ज़ी तेज़ हो कौन अपना और कौन पराया यह तो सिर्फ वक़्त का चश्मा दिखता है।

18- दो दोस्तों के बीच क्या खूब रिश्ता था एक के रिश्ते पूरे हुए तो एक के मतलब पूरे हुए।

19- लोगों ने हमारे बारे में बेवजह गलत फेहमी पाल रखी है या फिर शायद हमने ही चुप रह कर गन्दी आदत डाल रखी है।

20- आज कल ऐसा दौर चल रहा है जिनके लिए दिल से दुआ निकलती है उनके दिल से हमारे लिए गाली आती है।

21- हकीकत के रूबरू हुए तो जाना ये इश्क़ नहीं हसीं सपना था मेरा।

22- अमीरों ने भी अपनी एक अलग अदालत बना रखी है, जहाँ हर जुर्म खुद कर गरीब को क़सूरवार ठहराया जाता है।

23- रूह निकल कर राहों में फरार हो गई उसे यक़ीन नहीं हुआ की इतनी सच्चाई के बाद भी किसी को उस से इश्क़ नहीं हुआ।

24- मोहब्बत का इज़हार जग ज़ाहिर हुआ था पर मोहब्बत कब ख़त्म हुई मुझे भी खबर ना लगी।

25- सब अपने बन जाते है जब नाम बन जाता हैं, और पल भर में पराया कर देते हैं जब अपना काम बन जाता हैं।

26- मैं हर गम की बैठक में जिनके साथ बैठा था आज मुसीबत के वक़्त उनमे से कोई भी मेरे साथ खड़ा नहीं है।
ज़िन्दगी की गहरी सच्चाइयों पर कोट्स

1- ज़िन्दगी ख़त्म हो जाती है लोगों की पर लोग जीना शुरू नहीं कर पाते।

2- कोई आपका हक़ तो छीन सकता है पर हक़ का कोई नहीं छीन सकता है।

3- ज़िन्दगी में जख्म कभी नहीं भरते बस दर्द सहने की आदत पड़ जाती है।

4- तरफ़दारों को नहीं मददगारों को अपना दोस्त बनाइए।

5- जीवन की सच्चाई यही है की सच्चाई की जगह अब लोगों के जीवन में नहीं रही है।

6- पीठ पीछे बात करने वालों की चिंता मत कीजिये क्योंकि, परछाई कभी शरीर से जीत नहीं सकती।

7- फ़र्क़ बेफिज़ूल ही पड़ता है हम लोगों की बातों का जिन की बातों का फ़र्क़ पड़ता ही वो तो खुद किसी बात से परेशान बैठे हैं।

8- हादसे हिस्सा है ज़िन्दगी के फिर चाहे तुम गलतियों से कितना ही परहेज़ कर लो फ़र्क़ नहीं पड़ता।

9- ज़िन्दगी जीने का कुछ ऐसा अंदाज़ कीजिए, जिनकी नज़रों में तुम कुछ नहीं बस उन्हें नज़र अंदाज़ कीजिए।

10- सपने सिर्फ सपने ही रह जाते हैं नींद के चलते, जागना पड़ता है उन्हें पूरा काने के लिए।

11- सपने उम्मीद से नहीं ज़िद्द से पूरे किये जाते हैं।

12- लगता है हक़ीक़त से अब तक किसी का सामना नहीं हुआ शायद इसीलिए सब सपने देख रहे हैं।

13-हर व्यक्ति हर चीज नहीं समझ सकता हैं, इसलिए उसको हर चीज समझाना छोड़ दीजिये।
14- हाँ है वक़्त अपनी मर्ज़ी का मालिक, कहीं आने के लिए वो किसी की गुलामी नहीं करता।
15- लाख बुराई अंदर है मेरे, पर मेरे अंदर किसी के लिए मेल नहीं है।

16- सुबह जो छलके जाम तो बिलकुल शाम तक चले, बाते बहुत हुई बस मेरे नाम से शुरू हुए और तेरे नाम तक चले।
17- सच्ची इबादत का घर है मोहब्बत वकालत नहीं चलती इस मोहब्बत की अदालत में।
18- आँखे चाहे जितनी मर्ज़ी तेज़ हो कौन अपना और कौन पराया यह तो सिर्फ वक़्त का चश्मा दिखाता है।

19- ज़िन्दगी जीने का तरीक़ा एक है की इसे किसी के तरीके से मत जियो।
20- शायद जो तू ना होती तो शायर हम ना होते शायद।
21- लोग काम हिम्मत से लिया करते हैं पर अपनी कामियाबी का श्रेय क़िस्मत को दिया करते हैं।

22- सब दिन अच्छे हैं बस वो दिन बेकार है, जिस दिन आप बेकार में ही परेशान हो रहे हों।
23- इतनी जलन तो लोगों को गर्मियों में भी नहीं होती, जितनी जलन उन्हें दूसरों की कामियाबी देख कर होती है।
24- सेवा और मदद में फ़र्क़ है सेवा कैमरे के आगे होती है, और मदद कैमरे के पीछे।

25- ज़िन्दगी कितनी आसान हो जाती, अगर इंसान उनसे पीछा ना छुड़ा कर उनका मुक़ाबला करता।
26- अपने बीते कल के बारे में सोचकर अपना आज का वक़्त मत बिताना, वरना आने वाला कल भी बीता कल बन जाएगा।
27- बात करने के लिए वक़्त होना ज़रूरी नहीं मन होना ज़रूरी है।

28- अजब खेल है ज़माने का इज़्ज़त देने से पहले 100 बार सोचते है और एक पल भी नहीं लगाते बेइज़्ज़त करने में।
29- तजुर्बे का पता शरीर से नहीं ज़मीर से लगता है।
30- सुकून चाहते हो तो अपनों के लिए जियो अपने लिए नहीं।

31- अपना भला करना तब तक सही है, जब तक दूसरे का बुरा ना हो रहा हो क्यूंकि खुद्दारी और खुदगर्ज़ी में फ़र्क़ होता है।
32- सच है पर काफी कड़वा है लोग चित्र को पूजते हैं चरित्र को नहीं।
33- कम में गुज़ारा कर लेना पर हाथ फैला कर ज्यादा के लिए गुज़ारिश मत करना।

34- कलयुग है साहब यहाँ झूठो को स्वीकार किया जाता है और सच्चों का शिकार किया जाता है।
35- दर के कागार पर खड़ा व्यक्ति कितना ही संभल ले उसे गिरने से कोई नहीं रोक सकता है।
36- जीवन को ख़ुशी से बिताना है तो किसी से कभी कोई उम्मीद मत रखना, और बिना सोचे समझे किसी से वादा मत करना।

37- आप लोगों के लिए 99 कार्य कर दीजिए पर वह आप से इस बात से नाराज़ रहेंगे की आपने उनका एक कम नहीं किया।
38- आस और विशवास एक बार टूट जाते है तो फिर दोबारा नहीं जुड़ पाते।
39- हर व्यक्ति के पास पैसा है, पर हर पैसे वाला व्यक्ति अमीर नहीं होता।

40- फ़र्क़ है अमीर और पैसे वालों मे, अमीर अपने दम पर बना जाता है पर पैसे वाले लोग अपने पिता के दम पर बनते है।
41- वक़्त चाहे खराब चल रहा हो पर इंसान को अपनी चाल गलत नहीं करनी चाहिए।
Life Reality Motivational Quotes in Hindi
1- ज़रूर कसर बाकी रही होगी कोशिश में तेरी, वो खुदा देर करता है ना-इंन्साफी नहीं करता।

2- मेहनत करते रहिए इस से आपका काम जल्दी तो नहीं होगा पर जल्द ही होगा।
3- ज़िन्दगी में मौके मिलते रहेंगे अगर आप उन्हें ढूंढते रहेंगे।
4- लोग असफल हो जाते है इसलिए नहीं की वह कभी मेहनत नहीं करते बल्कि इसलिए की वो मेहनत करना छोड़ देते हैं।

5- आपको आपका प्रतिद्वंदी या मुश्किलें नहीं हराती, आप को कोई हराता है तो वह है आपका अपना मन।
6- बड़े काम हाथों-हाथ नहीं होते और बड़े नाम रातों-रात नहीं होते।
7- जीवन काल्पनिक नहीं वास्तविक है, इसीलिए कल्पना मत कीजिए कर्म कीजिए।

8- गुमनामी के अँधेरे वहां ख़त्म हो जाते हैं जहाँ काबिलियत के चिराग रोशन रहते हैं।
9- ज़िन्दगी में कामियाब होने के लिए एक बात हमेशा याद रखना कामियाबी पहचान बढ़ने से नहीं पहचान बनाने से मिलती है।
10- जितना शक आप अपनी क़ाबिलियत पर करेंगे उतना नाक़ाबिल आपको ज़माना समझने लगेगा।

11- हमे सफल होने के लिए वक़्त मिलता है, पर हम वह वक़्त सफलता के बाद क्या होगा यह सोचने में लगा देते हैं।
12- जो सीखना चाहते हैं वो अपने अंदर खामियां ढूंढते हैं, और जो नाकामियाब होते हैं वो दूसरों के अंदर खामियां ढूंढते हैं।
13- गलतियां तो होती ही है सीखने में, बिना लड़खड़ाए कोई चलना नहीं सीखता।

14- हारने से हार नहीं होती उस से तो सीख और तजुर्बा मिलता है अपितु हार तो हार मान जाने से होती है।
15- बातें बनाना बंद कीजिए और ज़िन्दगी बनाना आरम्भ कीजिए।
16- जिनके जीवन का कोई मक़सद नहीं होता उनके अच्छे मुकद्दा का कोई फायदा नहीं होता।

17- सकारात्मक सोच वालों को कोई ज़हर नहीं मार सकता, और नकारात्मक सोच वालों को कोई दवा ठीक नहीं कर सकती।
18- सच बात तो यह है की किसी का भी साथ आपके साथ हो पर सफलता तो अपने दम पर ही लेनी पड़ती है।
19- कुछ ऐसा कर दिखाओ की दुनिया आप को कोसे नहीं अपितु किताबों में खोजे।

20- विशवास वह शाश्त्र है जो विनाश नहीं विकास करता है।
21- अपने सपने मत मारो क्यूंकि हत्या पाप के सामान है।
22- सीमा में रह कर कभी हद से ज्यादा नहीं मिल सकता है।

23- लोग आपके सपनो को सिर्फ सपना ही कहेंगे, जब तक आप उन्हें अपने सपनो को साकार करके नहीं दिखा देते।
24- क़दम उठाइए सफल होने के लिए पर आवाज़ मत कीजिए।
25- चमत्कार मेहनत करने पर होते हैं मन्नत करने पर नहीं।

26- आप जितना ज्यादा अंत से डरेंगे आप उतना ज्यादा शुरू करने में देरी करेंगे।
27- आप तैरना एक नहर में सीख सकते है, परन्तु सबसे बेहतर तैरना केवल एक समुन्द्र में ही सीख सकते है।
28- जब तक आप कुछ बन नहीं जाते तब तक आपके चाहने वालों को भी आप पर शक होगा, परन्तु जैसे ही आप खुद को साबित कर देंगे तब आप से नफरत करने वालों को भी आप पर नाज़ होगा।

29- पहचान से मिला काम थोड़े बहुत समय के लिए साथ रहता है, लेकिन काम से मिली पहचान उम्रभर साथ रहती है।
30- अंदाज़े का इस्तेमाल अंधे करते हैं, कामियाबी पाना चाहते हो तो आत्मविश्वास के साथ चलना।
31- उसकी परिस्तिथि कभी खराब नहीं होती, जो स्तिथि को समझ कर प्रतिकिर्याकरते हैं।
32- जीवन के इस खेल को हार कर छोड़ देना आसान है, परन्तु जीत जाना गौरवपूर्ण है।